Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL प्लांट के अंदर हल्ला-बोल प्रदर्शन की हो रही तैयारी, वेज रिविज़न में देरी से गुस्साए हुए है कर्मचारी


Bokaro: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को BSL प्लांट के गोलचक्कर से अधिशासी निदेशक संकार्य कार्यालय पर वेज रिविजन, बोनस और ठेकाकर्मीयों के समस्याओं को लेकर किये जाने वाले हल्ला-बोल प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सम्पर्क अभियान चलाया गया। इस अभियान में नन-एनजेसीएस के संयोजक सह “जय झारखंड मजदूर समाज “के महामंत्री बी के चौधरी ने कहा कि वेज रिविजन में 59 महीने का बिलम्ब हो चुका है बाबजूद सेल प्रबंधन एवं एनजेसीएस के नेताओं द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत वेज रिविजन को लटकाया जा रहा है। क्योंकि जितना बिलम्ब होगा उतना हीं मजदूरों को घाटा और प्रबंधन को फायदा होगा।

इन्हीं नेताओं के समझोते के कारण बढ़े हुए भताओं का एरियर नहीं देने का प्रावधान बना हुआ है। जिसे तोड़ने की जरूरत है। प्रबंधन और एनजेसीएस के बीच गुप्त समझौता हो चुका है कि कितना किस रूप में देना है। एनजेसीएस के इतिहास में पहली बार 20 दिन पूर्व मीटिंग की तारीख की घोषणा प्रबंधन को करना पड़ा क्योंकि नन – एनजेसीएस ने मजदूरों के सुझाव के अनुसार आन्दोलन की घोषणा कर चूका है।ठेकाकर्मियों के लिए बड़ी बड़ी बात करने वाले एनजेसीएस के नेताओं ने आज तक एक बार भी उनके वेज रिविजन की चर्चा भी करना जरूरी नहीं समझा।

महापर्व विजयादशमी अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होने बाला है इसलिए गत वर्षों में रिकॉर्ड मुनाफा देने बाले इस्पातकर्मीयों को कम से कम 35000/= एवं ठेकाकर्मीयों को कम से कम 8.33% बोनस (एक्सरग्रेसिया) का भुगतान करना चाहिए। हल्ला बोल प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए शाप्स एन्ड फाउन्डरी विभाग के इस्पातकर्मीयों एवं ठेकाकर्मीयों के बीच अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री एन के सिंह, के के मंडल, ज्ञानी महतो, आर आर सोरेन, धीरन माँझी, एस आर पी टुड्डू ,भरत, लीलू सिंह ,सी के एस मुन्डा, आई अहमद ,आशिक अंसारी, मानिक चन्द्र साह, राजेन्द्र प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, रौशन कुमार, सुनील गोराई, कार्तिक सिंह, बादल कोइरी, आर एन सिंह, ए के मंडल,अमूल्या महतो, ओपी सिंह, उज्जवल मुखर्जी,आर एन सिंह, राज नरायन सिंह पी सी बाउरी इत्यादि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!