Bokaro: बोकारो थर्मल पावर स्टेशन (BTPS) एक बार फिर पर्यावरणीय विवादों में घिर गया है। दामोदर नदी की सहायक कोनार नदी में सीधे ऐश (Ash) और शेल कचरे (shale waste) का डिस्चार्ज किए जाने पर पूर्व मंत्री और पर्यावरण कार्यकर्ता सरयू राय ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे जल प्रदूषण अधिनियम का सीधा उल्लंघन बताया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
स्थानीय लोगों ने भेजे सबूत, DC से की शिकायत
बोकारो थर्मल के जागरूक नागरिकों ने इस प्रदूषण के फोटो और वीडियो सरयू राय को भेजे, जिसके बाद उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए बोकारो उपायुक्त (जो जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष भी हैं) को इसकी जानकारी दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
SDO को जांच का आदेश, बीटीपीएस को चेतावनी
सरयू राय ने बताया कि उनकी बोकारो डीसी से हुई फोन बातचीत में डीसी ने भरोसा दिलाया कि बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को जांच का आदेश दे दिया गया है और बीटीपीएस को प्रदूषण रोकने की सख्त चेतावनी भी दी गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
2004 की याद दिलाई, फिर पुरानी गलती दोहराई
सरयू राय ने कहा कि 2004 में ‘दामोदर बचाओ आंदोलन’ के समय भी बीटीपीएस सबसे बड़े प्रदूषकों में था। तब दबाव में आकर प्लांट ने ऐश पॉन्ड बनाया था, लेकिन अब फिर वही गंदगी कोनार और दामोदर में गिराई जा रही है।
NGT जाने की चेतावनी, सख्त कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि अगर बीटीपीएस ने तुरंत प्रदूषण रोकने के कदम नहीं उठाए, तो मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में ले जाया जाएगा। साथ ही डीसी से उम्मीद जताई कि वे कार्रवाई करेंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#DamodarBachao #BTPSPollution #SaryuRoyAction #BokaroThermalCrisis #SaveEnvironment #GreenTribunal