Hindi News

भारत के इस ज़िले में है चार बड़े पावर प्लांट, फिर भी गर्मी में बिजली कटौती से त्राहि-त्राहि है लोग


Bokaro: भारत देश में बोकारो एक ऐसा जिला है जहां चार बड़े-बड़े चार बिजली संयंत्र है। इसके बावजूद भी यह क्षेत्र बिजली संकट से जूझ रहा है। बोकारो के लोग लगातार बिजली कटौती का सामना कर रहे है। खराब बिजली आपूर्ति से निराश लोगों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

बारी को-ऑपरेटिव के निवासियों का एक समूह हाल ही में बिजली सब स्टेशन पर इकट्ठा हुआ और लंबे समय तक बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन किया। चास विद्युत मंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एस डी तिवारी ने कहा, “गर्मी के दौरान बिजली की मांग बढ़ने और अपर्याप्त आपूर्ति के कारण बिजली संकट पैदा हो जाती है। चास और चंदनक्यारी ब्लॉक में बिजली की मांग सामान्य 70 मेगावाट से बढ़कर इन दिनों गर्मी में 100 मेगावाट हो गई है।”

एस डी तिवारी ने आगे विस्तार से बताया कि उपलब्ध बिजली आपूर्ति लगभग 65 मेगावाट है, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्रों में समान रूप से बिजली वितरित करने के लिए लोड शेडिंग की जाती है। इसके अतिरिक्त, बिजली की अत्याधिक खपत के चलते ट्रांसफॉर्मर, ट्रिपिंग और केबल के जलने जैसी समस्याएं हो रही हैं, जिन्हें बहाल करने के लिए अधिकारी लगे हुए हैं।

सिवाडीह के रहने वाले सद्दाम हुसैन ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में जारी बिजली कटौती ने बेहाल कर रखा है। दिन के 24 घंटे में से सात-आठ घंटे ही बिजली मिलती है। नतीजतन, इनवर्टर भी रिचार्ज नहीं हो पा रहा हैं।

स्कूली बच्चों और बुजुर्ग सबसे अधिक दिक्कत में हैं। बिजली कटौती के कारण रातों को सो नहीं पा रहे है। बारी कोऑपरेटिव के निवासी बिजली की समस्या को दूर करने की मांग कर रहे हैं। चास, पेटरवार, बेरमो सहित अन्य क्षेत्र में भी लोग बिजली कटौती से लगातार जूझ रहे हैं।

पिछले 10 दिनों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है, जिससे बिजली संकट का असर और गहरा गया है। बोकारो स्टील टाउनशिप भी अपने सेक्टरों में वोल्टेज की समस्या और बार-बार बिजली कटौती से जूझ रही है।

बता दें, बोकारो ज़िले में चार थर्मल पावर प्लांट है जिससे 1500 MW से अधिक बिजली पैदा होती है। यह बिजली से देश और राज्य के कई शहर रौशन होते है। बोकारो के गोमिया में झारखण्ड सर्कार का एकमात्र तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (TTPS) है। वहीं दामोदर वैली कारपोरेशन (DVC) के दो बड़े प्लांट – बोकारो थर्मल पावर प्लांट और चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट – है। साथ ही बोकारो स्टील सिटी और बोकारो स्टील प्लांट को बिजली आपूर्ति करने वाला 380 MW का बोकारो पावर सप्लाई कंपनी प्राइवेट लिमिटेड है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!