Education Hindi News

बोकारो के DAV Ispat Vidyalaya में एडमिशन के लिए मची होड़, कम फीस में क्वालिटी एजुकेशन


Bokaro: बुधवार की इस तपती (44 डिग्री) दोपहर में, बच्चे और अभिभावक सेक्टर 3 स्थित कल्याण विद्यालय में डीएवी इस्पात विद्यालय में प्रवेश फार्म लेने और जमा करने के लिए डटे हुए थे। फॉर्म लेने वाले अधिकतर बच्चे शहर के अन्य प्राइवेट स्कूलों के है। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) में पढ़ाई करने और अन्य स्कूलों की तुलना में कई गुना कम फीस पर डीएवी जैसे संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा ने अधिकांश बच्चों और अभिभावकों को डीएवी इस्पात विद्यालय का विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया है। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

डीएवी- इस्पात विद्यालयों (DAV Ispat Vidyalaya) में कक्षा नर्सरी से 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने के लिए लंबी कतार लग रही है। अब तक 1300 लोगों ने आवेदन लिया है जबकि इन विद्यालय में 1100 बच्चों का ही नामांकन होना है। शेष 1200 बच्चे पहले से अध्ययनरत है। आवेदन पत्र अभिभावक आवश्यक कागजात के साथ 31 मई तक जमा कर सकेंगे।

इन विद्यालयों में काफी कम शुल्क में विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी। इन विद्यालयों में बतौर शिक्षक भर्ती के लिए भी आदवेदन निकला गया है। सीबीटी परीक्षा पास व्यक्ति शिक्षक व गैर शैक्षणिक पद पर आवेदन कर सकता है।

फिलहाल नामांकन बीआईएसएसएस दो बीआईएसएसएस आठ बीआईएसएसएस नौ सी, बी, ई, बीआईएसएसएस तीन व 12 ई, बोकारो स्टील कल्याण विद्यालय सेक्टर तीन डी व बोकारो स्टील बालिका कल्याण विद्यालय नौ बी में कक्षा नर्सरी से कक्षा एक में 40-40 सीट पर विद्यार्थियों का नामांकन होगा।

बीआईएसएसएस बीआईएसएसएस दो सी, आठ बी, बीआईएसएसएस नौ ई. में कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान व कामर्स में 40- 40 सीट पर विद्यार्थियों का नामांकन होगा। बीआईएसएसएस दो सी व बीआईएसएसएस आठ बी में कक्षा ग्यारहवीं कला संकाय में 40-40 सीट पर विद्यार्थियों का नामांकन होगा। इन विद्यालयों में अन्य कक्षाओं में दाखिला लिया जाएगा।

बीआईएसएसएस दो सी में विभिन्न कक्षाओं में 422, बीआईएसएसएस आठ बी में 573, भी बीआईएसएसएस नौ ई में 446, बीआईएसएसएस तीन व 12 ई में 426, बोकारो स्टील कल्याण विद्यालय सेक्टर तीन डी में 288 व बोकारो इस्पात कल्याण विद्यालय सेक्टर नौ बी में 171 कुल 2126 सीट पर विद्यार्थियों का नामांकन होगा।

आवेदन प्रपत्र के साथ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व आवासीय प्रमाण पत्र जमा करना होगा। जिनके पास यह कागजात फिलहाल नहीं है वे नामांकन के समय प्रस्तुत कर सकते हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!