Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

भारत में स्टील आयात पर शुल्क लगाने की जरूरत, घरेलू उद्योग को मिलेगा बराबरी का मौका: SAIL Chairman


स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश ने बुधवार को एफटी लाइव एनर्जी ट्रांजिशन समिट इंडिया के दौरान बातचीत में कहा कि भारत को स्टील आयात पर शुल्क लगाना चाहिए ताकि घरेलू उद्योग को बराबरी का मौका मिल सके।

भारत में वित्त वर्ष 2025 के पहले पांच महीनों में चीन से आयातित तैयार स्टील की मात्रा सात वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यह स्थिति घरेलू बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है।

मंगलवार को, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के सीईओ दिलीप उमन ने भी कहा था कि भारत को स्टील पर कस्टम ड्यूटी को दोगुना करना चाहिए ताकि आयात पर नियंत्रण रखा जा सके, क्योंकि देश स्टील की डंपिंग और आक्रामक मूल्य निर्धारण से जूझ रहा है।

 

#SteelIndustry #SAIL #IndiaSteelImports #TariffsOnSteel #DomesticSteel #ChinaSteelImports #EnergyTransitionSummit #ArcelorMittal #SteelDumping #CustomsDuty   #स्टीलउद्योग #सेल #भारतस्टीलआयात #स्टीलपरशुल्क #घरेलूस्टील #चीनस्टीलआयात #एनर्जीट्रांजिशन #आर्सेलरमित्तल #स्टीलडंपिंग #कस्टमड्यूटी


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!