स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश ने बुधवार को एफटी लाइव एनर्जी ट्रांजिशन समिट इंडिया के दौरान बातचीत में कहा कि भारत को स्टील आयात पर शुल्क लगाना चाहिए ताकि घरेलू उद्योग को बराबरी का मौका मिल सके।
भारत में वित्त वर्ष 2025 के पहले पांच महीनों में चीन से आयातित तैयार स्टील की मात्रा सात वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यह स्थिति घरेलू बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है।
मंगलवार को, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के सीईओ दिलीप उमन ने भी कहा था कि भारत को स्टील पर कस्टम ड्यूटी को दोगुना करना चाहिए ताकि आयात पर नियंत्रण रखा जा सके, क्योंकि देश स्टील की डंपिंग और आक्रामक मूल्य निर्धारण से जूझ रहा है।