Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट (Bokaro Airport) से हवाई उड़ानों के शुरू होने में हो रही देरी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच, धनबाद सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। इस मुलाकात का केंद्र बिंदु धनबाद एयरपोर्ट की मांग थी। इस बैठक के दौरान सांसद ढुलू महतो ने बोकारो एयरपोर्ट का कोई उल्लेख नहीं किया, न ही दिए गये मांग पत्र में इस मुद्दे को शामिल किया। सांसद के इस बैठक की बोकारो में चर्चा तेज हो गई है।
सांसद ढुलू महतो की दुंदीबाग़ को लेकर घोषणा-
लोकसभा चुनाव के बाद बोकारो के लोग धनबाद से निर्वाचित हुए सांसद ढुलू महतो से उम्मीद लगाए हुए थे कि वे बोकारो एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करवाएंगे। लेकिन हाल ही में उनकी घोषणा ने इन उम्मीदों को धूमिल कर दिया। कुछ दिन पहले, दुंदीबाग में सड़क निर्माण के शिलान्यास समारोह के दौरान, उन्होंने कहा था – “किसी भी कीमत पर बीएसएल को एक कांटी (कील) तक नहीं उखाड़ने दिया जाएगा. चाहे दुन्दीबाद हो या बोकारो कोई भी झुग्गी-झोपड़ी किसी भी कीमत पर उजड़ने नहीं दिया जाएगा.” इस बयान के बाद, बोकारो एयरपोर्ट शुरू होने को लेकर संशय बढ़ गया जो आज और गहरा गया।
बोकारो एयरपोर्ट: विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा, निराश नागरिक
आगामी विधानसभा चुनाव में बोकारो एयरपोर्ट एक प्रमुख मुद्दा बन चुका है, जो शहर के हर निवासी को प्रभावित कर रहा है। बार-बार यह आश्वासन मिलने के बावजूद कि “कुछ ही दिनों में एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी,” लोग अब तंग और निराश हो चुके हैं। इस देरी ने भाजपा को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो एयरपोर्ट की स्थिति और निर्माण
2018 में हुए बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के शिलान्यास के बाद से यहां से उड़ानों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। इसके विपरीत, देवघर में बने एयरपोर्ट से उड़ानें काफी पहले से शुरू हो चुकी हैं। अब जबकि बोकारो एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, कुछ अंतिम कार्य जैसे बीएसएल प्लांट की चिमनी और सतनपुर पहाड़ी के ऊपर लाइट लगाना, दुंदीबाग से मीट-चिकन की दुकानें हटाना आदि बाकी हैं। बोकारो विधायक बिरंची नारायण बोकारो एयरपोर्ट को काम पूरा करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन फिर भी देरी हो रही है।
सांसद ढुलू महतो ने कहा –
सांसद ढुलू महतो ने नागरिक विमानन मंत्री से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर अपने बयान में लिखा है – “आज नागरिक विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू जी से मिलकर उन्हें धनबाद एयरपोर्ट की मांग की याद दिलाई गई। इस दौरान धनबाद एयरपोर्ट की स्थापना के लिए मांग पत्र सौंपा गया, ताकि क्षेत्रीय विकास और हवाई यात्रा की सुविधाएं बढ़ सकें।” Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सांसद ढुलू महतो द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्री को दिए गये मांग पत्र की फोटो :