Bokaro: बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) के सेक्टर 4-C स्तिथ ऑफिसर्स रेस्ट हाउस में बुधवार शाम को हंगामा हो गया। आसपास के लोगो ने जश्न मानते तीन अधेड़ उम्र के पुरुष को किसी महिला के साथ देखा और फिर हल्ला मचा दिया। जिसके बाद बोसा अध्यक्ष ए के सिंह मौके में पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। इस घटना की जानकारी सेक्टर 4 पुलिस को दी गई है।
Click here to join: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
यह रेस्ट हाउस BSL अधिकारियों का है। बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन ने रेस्ट हाउस को सील कर दिया है और जाँच बैठा दी गई है। बताया जा रहा है कि गेस्ट हाउस को 2008 बैच के बीएसएल (BSL) अधिकारी के मार्फ़त बुक कराया था। जानकारी मिलने के बाद, बोसा जेनेरल सेक्रेटरी अजय पांडेय रेस्ट हाउस पहुंचे और और कहा उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। वहां मौजूद व्यक्ति ने बताया वह खाना खाने आये थे।
बोसा अध्यक्ष ए के सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले की सुचना करीब छह बजे ऑफिस में मिली। जब वह यहां पहुंचे तो रेस्ट हाउस में शराब की बोत्तलें और नॉन वेज पड़ा हुआ था। अंदर तीन पुरुष थे जो नशे में प्रतीत हो रहे थे। बाहर स्कूटी खड़ी थी पर महिला जा चुकी थी। रजिस्टर में एस एन सिंध नाम के अधिकारी ने Rs 600 देकर एक दिन के लिए बुक कराया था। पर मौके पर वह मौजूद नहीं थे। अब यह तीन लोग, महिला और इस तरह की महफ़िल कैसे जमी यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा।
इस घटना को बोसा अध्यक्ष ए के सिंह और कमिटी के दूसरे सदस्यों ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। पूरे मामले को पुलिस को बताया गया है। बोसा समिति भी मामले की जाँच कर उचित कार्रवाई करेगी।