Bokaro: जिला समाहरणालय भवन में मंगलवार की शाम आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग भवन के तीसरे तल्ले पर स्थित चुनाव कार्यालय में लगी। पूरा तीसरा तल्ला धुएं से भर गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन वहां रखा प्रिंटर आदि सामान जलकर राख हो गया। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जिस समय यह घटना हुई, उस समय चुनाव कार्यालय बंद था। वहां कार्यरत कर्मचारी ड्यूटी के लिए फील्ड में गए थे। वहीं, समाहरणालय भवन के दूसरे व ग्राउंड फ्लोर पर अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। डीसी बोकारो जाधव विजया नारायण राव, अपर समारहर्ता, डीसीएलआर प्रभास दत्ता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार समेत अन्य अपने-अपने कार्यालय में मौजूद थे। आग की खबर सुनते ही सभी अपने कार्यालय से बाहर निकल आए।
डीसी बोकारो व अन्य अधिकारी आग पर काबू पाने तक परिसर में ही रहे और उचित निर्देश देते रहे। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवतः चुनाव कार्यालय के प्रिंटर में आग लग गई, जिसके बाद पूरे कार्यालय और फ्लोर में धुआं फैल गया। यह घटना करीब 7 बजे की है। Click to join Whatsapp:
https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x