Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 (SMS-1) में कल बी शिफ्ट के दौरान एक घटना में लिक्विड स्टील (पिघला हुआ इस्पात) गिर गया। बताया जा रहा है कि कन्वर्टर से एलएफ (Ladle Furnace) में लिक्विड स्टील ट्रांसफर किए जाने के दौरान लेडल में किसी संभावित छेद (पंक्चर) के कारण यह हादसा हुआ।
मरम्मत के लिए भेजा गया लेडल
घटना के तुरंत बाद लेडल को मरम्मत के लिए भेज दिया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, तकनीकी टीम ने स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए हैं।

कर्मचारियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
सौभाग्य से इस घटना में किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद कर्मियों की तत्परता और सुरक्षा उपायों के कारण स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई। बड़े अधिकारी मौके पर पहुँच कर घटना की जाँच कर रहे है। बीएसएल स्टील प्लांट में हादसों की संख्या बढ़ गई है।
BSL प्रबंधन की प्रतिक्रिया
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और उत्पादन कार्य सुचारु रूप से चल रहा है।”
