Bokaro: झारखंड के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा की कि झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (JIADA), बोकारो क्षेत्र में भूमि की कमी को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बोकारो सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उपायुक्त को जियाडा के लिए भूमि आवंटित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके माध्यम से नए उद्योग स्थापित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की योजना है।
कार्यकुशलता पर अधिकारियों को सख्त निर्देश- See Video
मंत्री यादव ने कहा कि कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए अधिकारियों को नई और जनकल्याणकारी व्यवस्थाएं अपनाने की सख्त हिदायत दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
2-3 महीनों में दिखेगा बड़ा बदलाव
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार जनता के हित में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, “दो-तीन महीने इंतजार करें, हम सक्रियता से सुधार पर काम कर रहे हैं। कार्यभार संभालने के बाद मैंने 10 जिलों का दौरा किया है और कामकाज की समीक्षा की है। सख्त निर्देश जारी किए गए हैं और जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।”