Bokaro: बोकारो स्टील संयंत्र (SAIL-BSL) के मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में बोकारो स्टील प्लान्ट द्वारा 59वां एनएमडी पुरस्कार (राष्ट्रीय धातुविद दिवस) वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश मुख्य अतिथि थे. समारोह में आइआइएम, बोकारो चैप्टर के अध्यक्ष अतनु भौमिक एवं अन्य वरीय अधिकारी सहित पुरस्कार विजेता उपस्थित थे. इनके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से वरीय अधिकारी व कर्मी ऑन-लाइन मोड में भी जुड़े थे.
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा मंगलदीप प्रज्वलन एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. भौमिक ने मुख्य अतिथि एवं पुरस्कार विजेताओं का अभिनन्दन किया, साथ ही एनएमडी पुरस्कारों की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला और विगत महीनों में बीएसएल की उपलब्धियों का जिक्र किया.
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि प्रकाश ने 59वां राष्ट्रीय धातुविद दिवस पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विभागों, समूहों और कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि टीम बीएसएल को उत्कृष्टता के नित नए बेंचमार्क स्थापित करने तथा हर माह, एक बेहतर माह के आह्वान को सार्थक बनाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ने की ज़रूरत है. उन्होंने प्रत्येक विभाग को उत्कृष्टता के तीन पैरामीटर चिन्हित कर उनमें लगातार बेहतरी के लिए प्रयत्नशील रहने का सन्देश भी दिया.
इसके पश्चात् विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कारों का वितरण किया गया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने तीन श्रेणियों में शॉप परफॉर्मेंस पुरस्कार प्रदान किए. मुख्य इकाइयों में कोक ओवन एंड बाय प्रोडक्ट प्लांट को प्रथम, हॉट स्ट्रिप मिल और एचआरसीएफ को संयुक्त रूप से द्वितीय और सिंटर प्लांट तथा एसएमएस-न्यू को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार मिला. ऑक्सील्लियरी शॉप्स में ऑक्सीजन प्लांट विभाग को प्रथम, आरजीबीएस को द्वितीय तथा आयरन कॉपर स्टील फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप तथा एमआरडी को तृतीय पुरस्कार मिला.
सेवा विभागों में कैपिटल रिपेयर –इलेक्ट्रिकल विभाग को प्रथम, आर एंड सी लैब विभाग को द्वितीय तथा ट्रैफिक और इएमडी विभाग को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से नवाज़ा गया. इसके अलावा विभिन्न समूहों में 327 कर्मियों को एनएमडी ग्रुप अवार्ड दिया गया.