Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा रविवार की सुबह आयोजित होने वाली हाफ-मैराथन की तैयारी आखरी दौर में है। बीएसएल के अधिकारियों ने शुक्रवार को इससे सम्बंधित किये गए सारे इंतेज़ाम का रिव्यु किया। रविवार की सुबह 6 से 10.30 बजे तक शहर के चार प्रमुख रास्ते मैराथन को लेकर बंद कर दिए जायेंगे। जिसका रूट चार्ट नीचे है:
बीएसएल के अनुसार ‘सेल बोकारो हाफ मैराथन’ रखा है। जो चार श्रेणियों (21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी) में होगी। इस मैराथन की शुरुआत और अंत विभिन्न मार्गों से होते हुए मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में होगा।
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा, ‘हाफ मैराथन की सुचारू शुरुआत के लिए चार मार्गों को बंद करने की घोषणा की गई है। गांधी चौक से पत्थरकट्टा चौक और फिर सेक्टर-5 से शास्त्री चौक तक का रास्ता सुबह 6 बजे से साढ़े 10 बजे तक बंद रहेगा। एमकेएम स्टेडियम से सेक्टर-4 से हटिया मोड़ तक भी बंद रहेगा।”
इस मैराथन के विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट, मेडल और टी-शर्ट दिए जाएंगे। मैराथन में भाग लेने के लिए अभी तक लगभग 4500 लोगों ने वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। 15 जनवरी को रजिस्ट्रेशन बंद हो गया। बीएसएल प्रबंधन को इस मैराथन में 3000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।