Bokaro: जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर एन.पी. सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय कुष्ठ कार्यशाला का आयोजन सदर अस्पताल बोकारो के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर एन.पी. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में जिला अंतर्गत सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की सीएचओ एवं सभी प्रखंडों के पारा चिकित्सा कर्मी उपस्थित हुए।
■ घर-घर खोजी अभियान के दौरान समाज में छिपे हुए कुष्ठ रोगी की पहचान-
जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर एन.पी. सिंह ने सभी स्वास्थ्य कर्मी को निर्देश दिया कि घर-घर खोजी अभियान के दौरान समाज में छिपे हुए कुष्ठ रोगी की पहचान एवं उसका समुचित उपचार किया जाना है।
वहीं कार्यशाला में राज्य एनएलआर के प्रशिक्षक श्री काशीनाथ चटर्जी के द्वारा विस्तार से कुष्ठ रोग की पहचान उससे होने वाले विकलांगता एवं निदान के संबंध में बतलाया गया। जिला कुष्ठ सलाहकार मोहम्मद सज्जाद आलम के द्वारा कुष्ठ रोग की स्थिति एवं जिले का रोग प्रसार दर के संदर्भ में बताया गया।
कार्यशाला के दौरान सभी प्रखंडों के पारा चिकित्सा कर्मी रितेश कुमार, भुवनेश्वर महतो, राकेश कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार, विकेश खन्ना, प्रदीप कुमार सिंह, मणि शंकर कुमार, अजय कुमार राजाराम कूड़ा सुश्री ज्योतिका कमल सिंह बड़वा एनिमा टोप्पो एवं अन्य उपस्थित थे।