Bokaro: बोकारो टाउनशिप में रहने वालो के लिए जनवरी जानदार होने वाली है। आने वाले 26 जनवरी और उसके पहले के 22 और 24 तारीख को बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। नामचीन सिंगरो द्वारा मन को छू लेने वाले गाने, स्टैंड-अप कॉमेडी, लेज़र शो, परेड, रंगारंग कार्यक्रम और भी बहुत कुछ इन तीन दिनों में होने वाला है।
बता दें, इस बार 24 जनवरी को पड़ने वाला सेल का यह 50वां फाउंडेशन डे है। जो सेल के हर यूनिट में धूम धाम से मनाया जायेगा। Video:
इन कार्यक्रमों को लेकर बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने खाका तैयार कर लिया है। बीएसएल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) अमिताभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इन कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के लिए सेक्टर 4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम और लाइब्रेरी मैदान को सजाया जायेगा।
सोमवार के सुबह ईडी अमिताभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीजीएम, जीएम की टीम ने लाइब्रेरी ग्राउंड का निरिक्षण किया। आयोजित होने वाले कार्यक्रम की बागडोर नगर प्रसाशन के सीजीएम भूपेंद्र सिंह पोपली, कार्मिक विभाग के सीजीएम इंचार्ज पवन कुमार, सामग्री प्रबंधन के सीजीएम हर्ष निगम, वाटर सप्लाई के जीएम ए के सिंह, बिजली विभाग के जीएम राजुल हलकरनी, संपर्क एवं प्रशासन के जी एम एन ए सैफी,बोकारो सहित हॉर्टिकल्चर व अन्य विभागों के अधिकारियो को दी गई है।
बताया जा रहा है कि बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान को भी इन कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर विशेष जिम्मेदारी दी गई है। बोकारो के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने भी अधिकारियो से सन्दर्भ में चर्चा की है और दिशा -निर्देश दिए हैं ।
22 जनवरी को यह कार्यक्रम होंगे-
बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) हर रविवार को हैप्पी स्ट्रीट आयोजित करता है। 22 जनवरी को पड़ने वाले रविवार के सवेरे हैप्पी स्ट्रीट के साथ-साथ बीएसएल प्रबंधन ने मैराथन करवाने की घोषणा की है। इसका नाम ‘ SAIL Bokaro Half Marathon’ दिया गया है जो चार केटेगरी (21 km,10 km,5 km और 2 km) में होगा। इस मैराथन की शुरुआत और अंत विभिन्न रास्तों से होते हुए मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में होगा।
इस मैराथन के विजेताओं को सर्टिफिकेट, मैडल और टी-शर्ट के साथ-साथ कैश प्राइज भी मिलेगा। अभी तक लगभग 2000 लोगो ने मैराथन में भाग लेने के लिए वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। 15 जनवरी को रजिस्ट्रेशन बंद हो जायेगा। बीएसएल प्रबंधन को इस मैराथन में 3000 लोगो के भागीदारी की उम्मीद है।
24 जनवरी के शाम को होगा धमाल-
बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) इस बार का सेल दिवस यादगार बनाने के मूड में है। 24 जनवरी को शाम को सेक्टर 5, लाइब्रेरी मैदान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। बीएसएल के ईडी अमिताभ श्रीवास्तव के अनुसार इस कार्यक्रम में लेज़र शो होगा जो एतिहासिक होगा। आज तक ज़िले में इतना बड़ा लेज़र शो कभी नहीं हुआ। लेज़र शो के माध्यम से बीएसएल के इतिहास को दिखाया जायेगा।
इस दिन शाम के 3 घंटे के कार्यक्रम में लेज़र शो के अलावा स्टैंड अप कमेडियन को बुलाया जा रहा है। साथ ही प्रख्यात गायिका मैथली ठाकुर को लाने के लिए बीएसएल प्रबंधन प्रयास कर रहा है। बीएसएल के जीएम ए के सिंह के अनुसार आने वाली 24 तारीख की शाम यादगार रहेगी। एक से बढ़कर एक कार्यक्रम होंगे जिसका आनंद हर कोई ले सकेगा।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी-
आने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारी भी चल रही है। बीएसएल प्रबंधन इस बार का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित करेगा। इसको लेकर सीआईएसएफ और बीएसएल खास तैयारी करने जा रहे है। परेड के साथ-साथ स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।