Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL की नई ‘ट्रेड चेंज’ पालिसी: Bokaro में इन व्यापारियों को चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत, देखिए सूची..


Bokaro: सेल (SAIL) के बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने एक नई नीति लागू की है, जिसके तहत टाउनशिप में व्यापार करने वाले कुछ विशेष दुकानदार और व्यवसाय केंद्र इसके दायरे में आ गए हैं। इस नीति के तहत अब उन्हें अपना व्यवसाय चलाने के लिए ट्रेड चेंज कराना होगा। जिसके लिए बीएसएल को मोटी रकम चुकानी होगी। यह नीति बीएसएल क्षेत्र में संचालित रेस्तरां, होटल, अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर, मछली एवं मांस की दुकानें, आटा मिल एवं तेल मिल जैसे 12 व्यवसायों को प्रतिबंधित व्यापार (Restricted Trade) मानते हुए बनाई गई है – (प्रतिबंधित व्यापार की सूची नीचे दी गई है)। इसको लेकर बीएसएल (BSL) प्रबंधन ने सोमवार को नोटिस जारी किया है।


प्रतिबंधित व्यापारों की सूची तैयार:
टाउनशिप में संचालित होने वाले व्यवसायों के लिए बीएसएल की अपनी प्रतिबंधित व्यापारों की एक सूची है। इस सूची में कई प्रकार के व्यवसाय शामिल है, जिन्हें बीएसएल क्षेत्र में बिना परमिशन संचालित नहीं किया जा सकता। बनाई गई नई पालिसी के तहत प्रतिबंधित व्यापारों में शामिल व्यापारियों को अपने ट्रेडिंग लाइसेंस को बदलने का निर्देश दिया गया है। बीएसएल ने सोमवार को एक नोटिस जारी किया है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि जो व्यवसाय बीएसएल के पालिसी में प्रतिबंधित है, उन्हें अपने व्यापार को वैध बनाने के लिए ट्रेड चेंज करना होगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

ट्रेड चेंज के लिए आवेदन की प्रक्रिया:
बीएसएल (BSL) के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि प्रबंधन ने सभी प्लॉट धारकों और लाइसेंस दुकानदारों को सूचित किया है कि वे अपनी ट्रेड चेंज के लिए महाप्रबंधक (TA Department) के कार्यालय में आवेदन जमा करें। यह आवेदन सूचना के प्रकाशन के दस (10) दिनों के भीतर जमा करना अनिवार्य होगा। जिन व्यापारियों द्वारा बिना अनुमति के प्रतिबंधित व्यापारों का संचालन किया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अंतर्गत उनके प्लॉट या लाइसेंस की बिजली काटी जा सकती है और लीज़/लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सख्त लागू की जाएगी पॉलिसी:
बीएसएल (BSL) ने स्पष्ट किया है कि यह पॉलिसी सख्ती से लागू की जाएगी और जिन व्यापारियों ने इन नियमों का उल्लंघन किया, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी व्यापारियों को जल्द से जल्द अपनी ट्रेड चेंज प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदन करना होगा ताकि वे भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या से बच सकें। बताया जा रहा है कि इससे बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन करोड़ो रूपये रेवेन्यू जेनरेट करेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

BSL: वाणिज्यिक क्षेत्र के लिए प्रतिबंधित व्यापार सूची
i. अस्पताल/नर्सिंग होम/डायग्नोस्टिक सेंटर
ii. होटल/रेस्तरां
ii. सिनेमा/मूवी थियेटर
v. मछली और मांस की दुकानें 
v. आटा चक्की और तेल मिल
www.currentbokaro.com
vi. गैस और ईंधन गोदाम या किसी ज्वलनशील वस्तु का भंडारण और व्यापार
ii. खतरनाक रसायनों/विस्फोटकों का व्यापार और भंडारण
ii. वेल्डिंग और फैब्रिकेशन
x. मशीन शॉप या कोई अन्य लघु उद्योग
Χ. ऑटोमोबाइल और अन्य भारी उपकरणों के लिए सेवा केंद्र जिनमें सफाई/ग्रीसिंग/गैस कटिंग/स्ट्रक्चरल फैब्रिकेशन आदि की आवश्यकता होती है।
xi. कोई अन्य वाणिज्यिक या अन्य प्रतिष्ठान जिसके लिए राज्य/केंद्र सरकार/स्थानीय प्राधिकरण की स्वीकृति की आवश्यकता होती है।
xii. औद्योगिक क्षेत्र में अनुमत व्यापारों के अंतर्गत आने वाली कोई भी व्यापार/वाणिज्यिक/अन्य व्यावसायिक गतिविधियाँ।

औद्योगिक/अर्ध-औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रतिबंधित व्यापार सूची
www.currentbokaro.com
i. अस्पताल/नर्सिंग होम/डायग्नोस्टिक सेंटर
ii. होटल/रेस्टोरेंट
सिनेमा/मूवी थियेटर
iv. मछली एवं मांस की दुकानें
V. गैस एवं ईंधन गोदाम या किसी ज्वलनशील वस्तु का भंडारण एवं व्यापार
vi. खतरनाक रसायनों/विस्फोटकों का व्यापार एवं भंडारण
vii. कोई भी व्यापार जिसके लिए राज्य/केंद्र सरकार/स्थानीय प्राधिकार की स्वीकृति की आवश्यकता होती है।

 

#BokaroSteelPlant #BSLPolicy #BusinessRegulations #TradeChange #SAIL #RestrictedTrades #Bokaro #CommercialTrade #IndustrialRegulations #BusinessLicense #bokaro


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!