Bokaro: आरपीएफ के खोजी कुत्ते ऑस्कर और जैकी ने बुधवार को एचपीसीएल बोकारो में हुए मॉक ड्रिल में अपना कमाल दिखाया। अपनी सूंघने की शक्ति और बेहतरीन ट्रेनिंग से छुपा कर रखे गए बमों को मिनटों में खोज निकाला। मौका था मॉक ड्रिल का। आरपीएफ जवानो को टास्क मिला था – बम की धमकी की सूचना पर अलार्म बजने के बाद लोगो को निकालना और सुरक्षित स्थान पर ले जाने का। जो इन खोजी कुत्तो की मदद से आरपीएफ की टीम ने सफलता पूर्वक किया।
आरपीएफ के खोजी कुत्ते ऑस्कर और जैकी की मदद से इलाके की तलाशी ली गई। दोनों कुत्तो ने अलग-अलग जगहों पर रखे बम का पता लगाया। इसके बाद क्षेत्र को टेप से घेर लिया गया और बम को बम निरोधक कंबलों से ढक दिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए रांची में राज्य बम निरोधक दस्ते के साथ सूचना साझा की गई।
आरपीएफ पोस्ट बोकारो के पोस्ट कमांडर राजकुमार साव और स्टाफ ने डॉग स्क्वायड बोकारो के साथ अवध नारायण, एएससी बोकारो की देखरेख में एचपीसीएल डिपो बोकारो में एचपीसीएल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से 12.30 बजे 13.30 बजे से बम की धमकी पर एक मॉक ड्रिल किया।