Bokaro: बोकारो स्टील टाउनशिप में रोशनी की बहार आने वाली है. बीएसएल (BSL) प्रबंधन ने टाउनशिप के 4 रास्तों पर अत्याधुनिक ऑक्टागोनल (Octagonal) बिजली के पोल लगाने की शुरुआत कर दी है. इनमे सेक्टर 9 की ओर जाने वाली मेंन रोड और सेक्टर 12 की दुंदीबाग़ वाली मेंन सड़के भी है जो काफी बदहाल है. यही नहीं पूरे टाउनशिप में 30 नई हाई मास्ट लाइट लगाई जा रही है.
इसके अलावा बोकारो इस्पात प्रबंधन ने टाउनशिप इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट को एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. एडीएम के आगे बने 11 केवी के बड़े फीडर से अब हर सेक्टर तक अंडरग्राउंड वायरिंग की जाएगी. इन कामों को आने वाले 9 महीने में पूरा करना है. इन तीनों प्रोजेक्ट में बीएसएल के करीब ₹24 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
बताया जा रहा है कि बोकारो इस्पात के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश, टाउनशिप की बिजली व्यवस्था बड़े मेट्रोपॉलिटन शहरों की तरह चाहते हैं. इसलिए उन्होंने टाउनशिप के रास्तों पर और सेक्टरों में रोशनी की बेहतर व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सीजीएम टाउनशिप भूपेंद्र सिंह और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के जीएम राजुल हरकरनी को सौंपी है. जिसके बाद नए साल में इस पर काम चालू कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि टाउनशिप को जगमग करने को लेकर बनाया गया प्रोजेक्ट 2015 से ठंडे बस्ते में था. जिसे डायरेक्टर इंचार्ज ने फिर से जीवित कर दिया है. अगर दिए गए टारगेट के हिसाब से काम पूरा हो जाता है तो साल के अंत तक बोकारो शहर रोशनी से नहाया हुआ होगा. आइए जानते हैं बोकारो टाउनशिप में बिजली को लेकर किए जा रहे 3 बड़े कामों के बारे में.
इन रास्तों पर लगेंगे ऑक्टागोनल (Octagonal)पोल-
बीएसएल (BSL) प्रबंधन ने शहर के चार प्रमुख रास्तों को चिन्हित किया है जिसमें ऑक्टागोनल (Octagonal) बिजली के पोल लगाए जाएंगे. इस पर काम शुरू हो गया है. यह अत्याधुनिक पोल सेक्टर 12 मोड़ से नेशनल हाईवे तक, पत्थरकट्टा चौक से लेकर टीवी टावर तक, बीजीएच से सेक्टर 9 बसंती मोड़ तक और बीजीएच से जवाहरलाल नेहरू उद्यान होते हुए योगा सेंटर तक लगाए जा रहे हैं.
इन रास्तों पर लगे पुराने सीमेंट के बिजली के पोल हटा दिए जाएंगे. उनकी जगह पर अत्याधुनिक ऑक्टागोनल (Octagonal) बिजली के पोल लगाए जाएंगे. कुल मिलाकर एक हजार के करीब ऑक्टागोनल (Octagonal) पोल की खरीद बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के नगर प्रशासन विभाग ने इस काम के लिए की है. प्रत्येक पुल पर 150 वाट की एलइडी लाइट लगाई जाएगी. जिसकी रोशनी जबरदस्त होगी. सड़क दूधिया रोशनी से नहा जाएगा. इसमें करीब बोकारो इस्पात प्रबंधन के 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
सेक्टरों में 30 जगह लगेंगे हाई मास्ट लाइट-
बोकारो स्टील टाउनशिप (Bokaro Township) में पहले से ही करीब 101 हाई मास्ट लाइट लगी हुई है. इनके अलावा लोगों की जरूरतों को देखते हुए विभिन्न सेक्टरों में 30 नई हाई मास्ट लाइट लगाई जा रही है. इनमें मुख्यतः सेक्टर 9, सेक्टर 3, सेक्टर 5, सेक्टर 6, सेक्टर 8, ट्रेनिंग हॉस्टल और बीजीएच में यह हाई मास्ट लाइट लगेंगे. प्रत्येक हाई मास्ट लाइट में 350 वाट के 8 एलईडी बल्ब लगेंगे. यह पूरा प्रोजेक्ट 1 करोड़ रुपए का है. इसको लगाने का काम भी शुरू हो गया है.
बताया जा रहा है कि यह हाई मास्क कैंप 2, सेक्टर 2 और सेक्टर 12 छोड़कर अन्य सेक्टरों में लगेंगे. बोकारो एयरपोर्ट को लेकर इन तीनों सेक्टरों में अब हाई मास्क लाइट लगाना कठिन है.
हर सेक्टर तक अंडरग्राउंड वायरिंग-
फिलहाल बोकारो टाउनशिप में बीएसएल द्वारा कराया जा रहा है यह सबसे बड़ा बिजली का प्रोजेक्ट है. वर्तमान में एडीएम के आगे बने डीएलडब्ल्यू स्टेशन के फीडर से हर सेक्टर में 11 केवी की सप्लाई पोल पर लगे तारों द्वारा की जाती है. यह पोल और तारे पुराने हो चुके हैं. आंधी और तूफान में इनमें अक्सर फॉल्ट आ जाया करता है, जिसके कारण सेक्टरों में ब्लैक आउट होना आम बात है.
बीएसएल के नगर प्रशासन विभाग ने डीएलडब्ल्यू स्टेशन से सभी सेक्टरों में जा रहे 11 केवी के तारों को अब अंडरग्राउंड करने का फैसला किया है. इस पर भी काम चालू हो गया है. आने वाले दिनों में डीएलडब्लू स्टेशन से सभी सेक्टरों की तरफ जाने वाली सड़कों के किनारों गड्ढे खोदकर बिजली के तारों को अंडरग्राउंड बिछाने का काम चालू हो जाएगा.