Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

झारखण्ड के सबसे बेहतरीन छठ घाटों में बोकारो टाउनशिप के यह घाट, रोशनी और सफाई टॉप क्लास, फोटो देखें..


Bokaro: आस्था के महापर्व छठ में पूरा बोकारो टाउनशिप रौशनी से जगमगा रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार छठ घाटों और सड़को पर रौशनी और सजावट बेहतरीन है। छठव्रती अच्छा महसूस करें और उनको सहूलियत रहे, इसके लिए बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बार सेक्टर 1-C सहित चार नए छठ घाटों में बीएसएल ने रौशनी का इंतज़ाम किया है। फोटो नीचे –

सेक्टर 1C में नया छठ घाट बनकर तैयार
शहर के सेक्टर 1/C इलाके में एक और नया छठ घाट लोगो को मिला है। इस सीढ़ीनुमा घाट में छठव्रतियों के लिए पानी पूरा साफ़ तो है ही, साथ में बीएसएल ने लाइट का बेहतरीन इंतेज़ाम किया है। इस बार बहुत लोग इस घाट में पूजा और अर्ध्य देने का मन बना चुके है। इस घाट में इस बार काफी रौनक रहेगी।

2.5 लाख रंग-बिरंगी लाइटो की लड़ी
बीएसएल के नगर प्रसाशन के बिजली विभाग ने इस बार छठ घाटों और सड़को पर लाइटिंग पर विशेष ध्यान दिया है। बोकारो टाउनशिप के सड़को और घाटों पर ढाई लाख रंग-बिरंगी लाइटो की लड़ी लगाई गई है। बताया जा रहा है कि इस बार बीएसएल ने छठ में लाइटिंग का खर्च पिछले सालो से अधिक हुआ है। शनिवार रात 12 बजे तक बिजली विभाग के जेनेरल मैनेजर राजुल हलकरनी अपनी पूरी टीम के साथ घाटों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करा रहे थे।

छठ घाटों में सैकड़ो हलोजन और फ्लड लाइट
छठ महापर्व को लेकर शहर के 130 हाई मास्क लाइट रौशनी बिखेर रहे रहे है। इसके आलावा सेक्टरों में 373 अलग-अलग जगहों पर 200 और 250 वाट वाली जोरदार फ्लड लाइट और LED वाली हलोजन लाइट लगाई गई है। करीब 857 ट्यूब लाइट लगाई गई है। इस बार छठ घाट की लाइटिंग, सजावट और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश ईडी पी एंड ए राजन प्रसाद ने दिया है। कुछ घाटों में जनरेटर भी दिया गया है।

बोकारो टाउनशिप के इन घाटों पर BSL ने की है लाइटिंग –
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन ने बताया कि टाउनशिप के अंदर अधिकतर घाटों पर लाइटिंग और साफ़-सफाई की व्यवस्था बीएसएल द्वारा की गई है। इन छठ घाटों पर बीएसएल ने की व्यवस्था – सेक्टर 1 C तालाब, सेक्टर 4 का सूर्य सरोवर , जगरनाथ मंदिर तालाब, अय्यप्पा मदिंर के बगल का तालाब, कूलिंग पोंड, सिटी पार्क, टू टैंक गार्डन, सेक्टर 12 के गरगा नदी में 5 छठ घाट, सेक्टर 6 में 4 घाट इत्यादि। फोटो देखें –


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!