Bokaro: जिला प्रसाशन ने लोगो से ‘नो मास्क-नो इंट्री’ के रूल को तुरंत पालन करने की अपील की है। संभावित तीसरी लहर (third wave) के कारण बोकारो में बढ़ते कोरोना (coronavirus) के मामलों को देखते हुए एसडीओ चास दिलीप सिंह शेखावत ने रविवार को आनन-फानन में प्रेस वार्ता बुलाई और मीडिया के जरिये लोगो से संभल कर रहने की अपील की। उन्होंने कहा जिला प्रसाशन अपना काम जरूर करेगा, लेकिन लोगो में खुद जागरूकता आये यह अधिक महत्वपूर्ण है।
राज्यभर में कोरोना टेस्टिंग किट की कमी है। नया स्टॉक आया नहीं है। वाइरस तेजी से पाँव पसार रहा है। अन्य ज़िलों के मुकाबले बोकारो में बाहर से आने जाने वाले लोगो की संख्या अधिक रहती है। बोकारो में भी टेस्टिंग किट की कमी को देखते हुए कोडरमा से किट मंगाया गया है। स्तिथि को नियंत्रण में रखने के लिए, प्रसाशन की टीम जगह-जगह निरीक्षण करेगी, पुलिस बल को भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लगाया जायेगा।
बोकारो मॉल, जगरनाथ मंदिर, सिटी सेंटर और अमृत पार्क में टेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। एसडीओ में कहा पर इन सब से बढ़ कर लोगो में खुद सावधानी बरतने की इच्छा होना जरुरी है। अभी शुरआत है, पब्लिक समझ जाये और एहतियात बरतें जैसे – मास्क पहनना, सांइटिसेर का प्रयोग, सोशल डिस्टन्सिंग आदि- तो हम अपने शहर और मोहल्लो को बचा सकते है। जनता खुद में बहुत बड़ी ताक़त है।