Bokaro: सदर अस्पताल बोकारो सभागार में बुधवार को स्वीप कोषांग द्वारा मतजाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डीपीएम दीपक कुमार समेत कोषांग के अन्य अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।
आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर डीईओ सह डीसी श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बोकारो का मतदान प्रतिशत अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा। लेकिन, इस बार हमें नहीं चूकना हैं। उन्होंने जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सभी को लोकतंत्र के महापर्व में मताधिकार का इस्तेमाल करने की बात कहीं। उन्होंने एक – एक मत का महत्व बताया। लोकतंत्र के मजबूती के लिए सबों को मतदान करना जरूरी है।
डीईओ सह डीसी ने उपस्थित नये वोटरों को सी-विजिल (c-VIJIL) एप के संबंध में बताया। कहा कि नागरिकों के लिए चुनाव अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन पर रिपोर्ट करने के लिए यह ऑनलाइन एप है। जो नागरिकों के सतर्क होने और स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के संचालन में उनकी सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका को दर्शाता है। एप में प्राप्त शिकायतों को कैसे 100 मीनट के अंदर निष्पादन करना है,उसकी विस्तृत जानकारी दी।
वहीं, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों के अन्तर्गत दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) के लिए मताधिकार का उपयोग सहज एवं सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से सक्षम एप (SAKSHAM-ECI) बनाया है। इसे दिव्यांगजन एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रख तैयार किया गया है। वह ट्राईसाइकिल/वाहन अन्य व्यवस्था के लिए इस एप के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
डीईओ सह डीसी ने वोटर हेल्प लाइन एप के संबंध में भी बताया। कहा कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में किसी का नाम है या नहीं। वह वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम – पता के त्रुटि में सुधार करने, मतदान केंद्र की जानकारी आदि के लिए भी इस एप के माध्यम से आनलाइन आवेदन करने की बात कहीं।
मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद ने सभी को मतदान करने का प्रतिज्ञा दिलाया। कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी उपस्थित ने उक्त बातों को दोहराया। इस अवसर पर स्वीप कोषांग द्वारा केक भी काटा गया।