Bokaro: झारखंड के विकास आयुक्त सह स्वास्थ सचिव अरुण कुमार सिंह की निगरानी में डी डी एफ कंसल्टेंट्स ने बोकारो में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। बोकारो मेडिकल कॉलेज का मॉडल दिखाया गया।
इस प्रेजेंटेशन में मुख्य रुप से बोकारो विधायक बिरंची नारायण के अलावा स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव आलोक त्रिवेदी, ए के झा (मैनेजर प्रोजेक्ट), जे एसबीसीसीएल, शोभित चौहान (डायरेक्टर डी डी एफ कंसल्टेंट्स), पी के शर्मा (जीएमपीएमसी), अरुण कुमार (सीनियर आर्किटेक्ट) मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि प्रेजेंटेशन में कुछ त्रुटियां पाई गई। कुछ सुझाव भी दिए गए। उन त्रुटियों को दूर कर के जो सुझाव दिए गए है, उसे 1 सप्ताह के अंदर सुधार कर प्रेजेंटेशन तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बोकारो में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शीघ्र से शीघ्र शुरू करने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है।
होगा सरकारी मेडिकल कॉलेज –
राज्य सरकार की ओर से बोकारो मेडिकल कॉलेज निर्माण समिति का अध्यक्ष बोकारो विधायक बिरंची नारायण को बनाया गया है। बोकारो में सेल द्वारा दी गई 25 एकड़ भूमि में खुलने वाला यह मेडिकल कॉलेज पूर्णतः सरकारी है। जिसमे राज्य सरकार का 60 प्रतिशत और केंद्र सरकार का 40 प्रतिशत निवेश होगा। यह सेक्टर 12 स्तिथ नेशनल हाईवे पर रणविजय स्मारक विद्यालय के समीप बनेगा।
अगले मीटिंग में प्रेजेंटेशन के बाद, इस प्रोजेक्ट को टेक्निकल सैंक्शन के लिए भेजा जायेगा, जहा से अप्रूवल होने के बाद उसे कैबिनेट में प्रस्तुत कर पास किया जायेगा।
मेडिकल कॉलेज का स्वरुप –
मेडिकल कॉलेज का स्वरुप बहुत ही शानदार है। यह झारखण्ड मोस्ट मॉडर्न मेडिकल कॉलेज होगा जहा सभी तरीके की व्यवस्था होगी। यह सरकारी कॉलेज 500 बेड का होगा। जिसमे शुरआत में मेडिकल की 100 सीटें होंगी। अलग-अलग बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल होंगे। डॉक्टर, नर्स डीन और डायरेक्टर के आवास भी कैंपस में होगा। इसके अलावा ऑडोटोरियम, प्लेग्राउंड, क्लब, गेस्ट हाउस, पार्किंग आदि भी होंगे।
बोकारो विधायक ने कहा –
विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि वह राज्य सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द वह मेडिकल कॉलेज निर्माण शुरू करे। जिससे यहां के लोगो का भला हो सके। मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले बच्चे, बोकारो में रह कर अपनी पढ़ाई कर सके। बोकारो और आसपास के निवासियों को यहां बेहतरीन चिकित्सा सुविधा सरकारी दर पर मिलें। मेडिकल कॉलेज यहां के लोगो की बहुत पुरानी मांग है। जो अब पूरी होते दिख रही है। मेडिकल कॉलेज आने से बोकारो के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा।