Bokaro: डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान और गणित जैसे विषयों के साथ-साथ देवभाषा संस्कृत में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। इंटरनेशनल ओलंपियाड फाउंडेशन (IOF) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संस्कृत ओलंपियाड 2024-25 में स्कूल के 112 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता हासिल की। सात इंटरनेशनल टॉपर, एक जोनल चैंपियन
इस प्रतियोगिता में डीपीएस बोकारो के सात छात्र-छात्राओं ने इंटरनेशनल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। इनमें शताक्षी सिंह, अक्षरा सिंह, सृष्टि कनक, ट्यूलिप सौम्या, ऋषिता कुमार, संस्कृति सिंह और कुणाल आनंद शामिल हैं। वहीं सात्विक रूपम द्विवेदी ने जोनल टॉपर का खिताब अपने नाम किया।
स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों की लंबी सूची
विद्यालय के 40 छात्रों को स्वर्ण पदक, 44 को रजत पदक और 20 विद्यार्थियों को कांस्य पदक प्रदान किए गए। गोल्ड अवार्ड पाने वालों में समृद्धि प्रिया, आरव बारिक, तनुष मार्डी, काव्या, श्रेयस निखिल, यशस्वी पार्थ, कुशाग्र राज, सौमिली मंडल सहित अन्य नाम शामिल हैं। रजत पदक विजेताओं में सजग सूर्यांश, आद्या सिंह, वेदांत अग्रवाल, अक्षन्या सेजल, स्वरा कोहाडे आदि रहे। कांस्य पदक जीतने वाले छात्रों में अभिनव बराल, यशस्वी रोशन, अन्वेषा सिंह, सक्षम और सुहाना शर्मा जैसे होनहार छात्र शामिल हैं।
200 विद्यार्थियों ने लिया था हिस्सा
यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से 10वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें डीपीएस बोकारो से कुल 200 छात्रों ने भाग लिया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह
मंगलवार को आयोजित स्पेशल असेंबली में प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, बैज और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, संस्कृत भाषा की वैज्ञानिकता और समृद्धि पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इस दिशा में निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी।