Hindi News

इस बार कुछ इस तरह मनाया जायेगा 73वां गणतंत्र दिवस समारोह, रूपरेखा तैयार


-कोविड 19 अनुकूल व्यवहार के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मास्क एवं सामाजिक दूरी का किया जाएगा पालन
– बच्चों द्वारा नहीं निकाली जाएगी प्रभात फेरी, परेड में शामिल नहीं होंगे स्कूली बच्चे सर्व सहमति से लिया गया निर्णय
– समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा ने की बैठक, गणतंत्र दिवस समारोह को ले अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी

Bokaro: कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड 19 अनुकूल व्यवहार के साथ राष्ट्रीय पर्व 73 वें. गणतंत्र दिवस समारोह को मनाया जाएगा। पूरे झंडोत्तोलन समारोह में आम एवं खास सभी को कोविड – 19 के दिशा – निर्देशों का पालन करना होगा। मंगलवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए इसे सुनिश्चित करने को कहा गया।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि कोविड- 19 संक्रमण का खतरा टला नहीं है। कोविड को देखते हुए बदले हुए स्वरूप में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। मौके पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन मैदान, सेक्टर 12 समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडात्तोलन के दौरान संबंधित कार्यालय के कार्यालय प्रधान मास्क, सेनीटाइजर समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि कोविड – 19 के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इस बार भी प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी।

इन विभागों द्वारा निकाली जाएंगी झांकियां

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को केंद्रीत करते हुए झांकियां निकालने की तैयारी का निर्णय लिया गया। झांकि में संबंधित कार्यालय के सीमित सदस्य ही उपस्थित रहेंगे। निम्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। जिन्में जिला समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बोकारो, गव्य एवं पशुपालन, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, अग्निशमन, पुलिस, सूचना एवं जन संपर्क, जिला अग्रणी बैंक, जेएसएलपीएस,परिवहन, खनन, वन एवं पर्यावरण, कल्याण/सामाजिक सुरक्षा एवं जिला आपूर्ति शामिल है।

पदाधिकारियों को सौंपी गई अलग – अलग जिम्मेवारी

बैठक में मुख्य समारोह स्थल सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाईन मैदान के समतलीकरण, घास काटने, सफाई कार्य, गमला एवं सौंदर्यीकरण/ शहीद स्मारक का रंग – रोगन का कार्य, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, पंडाल एवं बैठने की व्यवस्था, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था, झंडा/झंडोतोलन की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग – अलग जिम्मेवारी दी गई। ससमय इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए पर्येवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए एसडीओ चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार को संयुक्त रूप से प्राधिकृत किया गया।

20 जनवरी से होगा परेड का पूर्वाभ्यास

बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 20 जनवरी पूर्वाह्न 07.30 बजे से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा। परेड में जैप 04 का एक प्लाटून, जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक बटालियन शामिल होगा। परेड को श्रेणीबद्ध पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बोकारो करेंगे। 24 जनवरी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे।

प्रतिभागियों को प्रस्तुत करना होगा कोविड निगेटीव रिपोर्ट

बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर परेड पुरस्कार/ मेधावी छात्रों/ खेल/ सांस्कृतिक/ कला/अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को समारोह से पूर्व कोविड 19 टेस्ट कराना होगा। उन्हें कोविड 19 नीगेटिव रिपोर्ट, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आदि संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। साथ ही, मुख्य समारोह स्थल के प्रवेश द्वार के समीप मेडिकल टीम सुनिश्चित करने को सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार को निर्देश दिया। कहा कि टीम के पास पर्याप्त संख्या में मास्क हो, ताकि अगर किसी का मास्क छूट गया या टूट गया तो उसे उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक में मुख्य अतिथि के स्काट, नगर का साज सजावट, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण, विधि व्यवस्था संधारण समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और जरूरी दिशा – निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जिला मुख्यालय की साफ – सफाई को सुनिश्चित करने के लिए चास नगर निगम एवं बोकारो स्टील लिमिटेड प्रबंधन के प्रतिनिधि को जरूरी निर्देश दिया।*

डीसी – एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि आगे राज्य सरकार से इस दिशा में जो भी दिशा – निर्देश प्राप्त होगा। उसका अनुपालन किया जाएगा। बैठक का संचालन प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्री विवेक सुमन ने किया। मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, नगर निगम चास के अपर नगर आयुक्त  अनिल कुमार, अपर समाहर्ता  सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला शिक्षा पदाधिकारी निलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सीसीआर डीएसपी एस. रजक,पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक पूनम मिंज, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!