B S City Hindi News

आस्था: जिनके मन में छल नहीं, वह आग पर चलेंगे भी तो नहीं होगा कुछ, मना राजा राहु पर्व


Bokaro: बोकारो जनरल अस्पताल के समीप स्तिथ बाबा चौहरमल मंदिर प्रांगण में राजा राहु की पूजा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान जहानाबाद से आए भगत बजरंगी पासवान ने दो धारी तलवार पर चढ़कर सबको हतप्रद कर दिया।

भगत बजरंगी बांस पर भी चढ़े और खौलते हुए खीर में हाथ भी डाला। बजरंगी पासवान ने पूजा के दौरान आग में प्रवेश किया। उनके पीछे-पीछे कई श्रद्धालु धधकते अंगारो में प्रवेश कर निकले।

राजा राहु सत्य के प्रतीक है। यह मान्यता है कि जिन भक्तो में कोई छल कपट नहीं होगा। वह आग में प्रवेश करेंगे तो उनकी क्षति नहीं होगी। लेकिन जिनके मन में छल होगा और अगर वह आग में प्रवेश करेंगे तो उन्हें क्षति होगी।

इस कार्यक्रम में सैकड़ो कि संख्या में बच्चे, माताएं, बुजुर्ग श्रद्धा के साथ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान समाज के बुजुर्गों को मेमोंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही महिला समूह द्वारा संध्या में मंदिर प्रांगण में बाबा चौहरमल के जीवनी पर गीत गाया गया।

पूजा में मुख्य रूप से चास के निवर्तमान मेयर भोलू पासवान तथा मनोज कुमार पासवान उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सेंट्रल कमिटी के अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान सचिव दुखन पासवान कोषाध्यक्ष मुंद्रिका प्रसाद भी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!