Bokaro: जिले में निबंधित सभी व्यवसायिक वाहन (बोलेरो/स्कॉरपियो/ टाटा सूमो/ मैजिक/ टेकर/ मिनी बस/ विंगर/बस / जीप आदि) के मालिक/प्रबंधक को सूचित किया गया है कि उनके वाहन को त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 के लिए दिंनाक- 10.05.2022 से निर्वाचन समाप्ति तक के लिए अधिग्रहित किया जाता है। इसकी जानकारी शुक्रवार को वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संजीव कुमार ने दी।
डीटीओ कुमार ने कहा कि सभी वाहन स्वामी/ प्रबंधक को निदेशित किया जाता है कि निर्वाचन कार्य में वाहन उपलब्ध कराने हेतु बोकारो इस्पात सीनियर सेकेन्ड्री विद्यालय, सेक्टर-3, बोकारो स्टील सिटी, बोकारो स्थित वाहन कोषांग में 25 से 27 अप्रैल तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 05 बजे तक अपने वाहन का दस्तावेज जमा करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, मौके पर से वाहन जप्ति आदेश भी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
वाहन जमा नहीं करने की स्थिति में वाहन स्वामी/प्रबंधक के नाम से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।