Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS)-2 में बड़ा हादसा हुआ। मिक्सर क्रेन का केबल अचानक टूटने से हॉट मेटल नीचे गिर गया और तीन ठेका कर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
विधायक ने किया अस्पताल में हालचाल जाना

लगातार हो रहे हादसों ने बीएसएल प्रबंधन की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच बोकारो विधायक स्वेता सिंह घायलों से मिलने बीजीएच पहुंचीं और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बोकारो के फैक्ट्री इंस्पेक्टर शिवानंद लागुरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि “सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात उचित क़ानूनी करवाई की जाएगी।

हॉट मेटल के गिरने से आग जैसी स्थिति
बताया जा रहा है कि SMS-2 में 50 फीट की ऊंचाई से खौलता हॉट मेटल छलक गया। इस दौरान तीन ठेका मजदूर, जो मेंटेनेंस का काम कर रहे थे, बुरी तरह झुलस गए। घायलों में ब्रजेश महथा की स्थिति गंभीर है, जबकि प्रवीण कुमार लहेरी और ओम प्रकाश के शरीर का 50 प्रतिशत हिस्सा जल गया। घटना स्थल पर आग लगने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
ट्रेड यूनियन लीडर ने जताई सुरक्षा में लापरवाही की चिंता
बोकारो स्टील प्लांट के ट्रेड यूनियन लीडर संग्राम सिंह ने बताया कि यह हादसा क्रेन के केबल टूटने के कारण हुआ। उन्होंने कहा, “पिछले हफ्ते मैंने प्रबंधन को चेताया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हर महीने एक्सीडेंट हो रहे हैं, पर BSL प्रबंधन अब तक जागरूक नहीं हुआ है।”
सुरक्षा नियमों की अनदेखी

संग्राम सिंह ने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन केवल कागजों में होता है। असल में कर्मचारी सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरण और यूनिफॉर्म तक नहीं पा रहे हैं। मेडिकल चेकअप और अन्य प्रोटोकॉल का पालन भी अनियमित रूप से हो रहा है। ठेका कर्मचारियों की जीवन स्थितियां बेहद खराब हैं और प्लांट में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
BSL, Chief of Communication, Manikant Dhan – आज अपराहन लगभग 3.45 में एसएमएस -2 के मिक्सर से क्रेन द्वारा कन्वर्टर में चार्ज करने के लिए लैडल में मेटल ले जाने के दौरान संभवतः किसी मैकेनिकल फॉल्ट के कारण लैडल से कुछ गर्म मेटल छलक कर जमीन पर गिर गया जिसकी वजह से पास में काम कर रहे तीन ठेका कर्मी को बर्न इंजूरी हुई. तीनों ठेका कर्मियों को तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया और उनका उपचार वरीय चिकित्सक की देख -रेख में शुरू कर दिया गया. प्रबंधन ठेका कर्मियों के सर्वोत्तम इलाज के लिए प्रयासरत और पूर्णतः कटिबद्ध है.
