Bokaro: शनिवार की रात जिले के बेरमो सब-डिवीज़न अंतर्गत जारंगडीह अपर बंगला में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। उक्त घटना में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हुआ था। एसडीपीओ बेरमो सतीश चंद्र झा ने बताया कि सोमवार को इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को रांची भागने के क्रम में पेटरवार से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर अवैध देशी पिस्टल को असनापानी के जंगल स्थित खंडरनुमा टुटे घर से बरामद कराया गया है। घटना में इस्तेमाल किए गए बाईक को भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। एसडीपीओ की माने तो इस गोलीकांड की घटना को दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने के उद्देश्य अंजाम से दिया गया था।
एसडीपीओ ने बताया कि 11 मार्च को रात यह सूचना मिली कि कुछ अज्ञात अपराधी के द्वारा अंधाधुंध गोली चलायी गयी, जिससे एक व्यक्ति को गोली लगी है। मौके से दो जिंदा गोली बरामद की गई थी। मामले की पड़ताल के बाद जानकारी मिली कि दो मोटरसाईकिल से चार अपराधी मेजर सिंह उर्फ जैकी सिंह और अन्य के द्वारा फायर किया गया है।