Bokaro: शुक्रवार रात को तेज आंधी व बारिश से पूरे टाउनशिप में करीब दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। फीडर ट्रिप होने, लाइनें टूटनें शटडाउन लिए जाने से बिजली गुल रही। आंधी व बारिश खत्म होने के बाद काफी जगहों पर आपूर्ति शुरू हो गई, लेकिन कई जगहों पर देर रात तक बिजली नहीं आई। बारिश थमने के तुरंत बाद बीएसएल इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम काम पर लग गई।
सीजीएम टीए, भूपिंदर सिंह पोपली व जेनेरल मैनेजर टाउनशिप इलेक्ट्रिकल राजुल हलकरनी के निर्देश पर इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम शहर के विभिन्न स्थानों का मुयाना कर टूटे हुए तारो और कंडक्टर को रिस्टोर किया। बता दें, पुरे शहर में 15 फीडर है। पानी के चलते करीब 9 बजे सभी ट्रिप कर गए। जिन्हे धीरे-धीरे 10.30 बजे से चार्ज किया गया। सबसे पहले पंप हाउस, एडीएम का फीडर चार्ज हुआ।
बताया जा रहा है कि सिटी पार्क के पास बिजली के तारों में पेड़ की टहनी गिर गई थी। सेक्टर 2 में फीडर चार्ज करने के बाद पता चला की कंडक्टर टूट कर गिर गया है। सेक्टर 4 मजदुर मैदान, मारुती शोरूम, सेक्टर 4G आदि के पास कंडक्टर टकराने से फ्लैशिंग हुई। रिपोर्ट लिखे जाने तक एक-एक कर सभी को रिस्टोर किया जा रहा है। आंधी और बारिश बन्द होने के बाद कुछ इलाकों की लाइट आपूर्ति शुरू की गई।