Hindi News Politics

गठबंधन पर टाईगर जयराम की रणनीति से झारखंड में हलचल, JKLM का 10 सीटों पर दावा


Bokaro: झारखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल तेज हो गया है, और इस बार सबसे ज्यादा ध्यान झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) पर है। पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता ने आगामी चुनाव में 10 सीटें जीतने और 25 सीटों पर मजबूत पकड़ का दावा किया है। हालांकि, कुछ इलाकों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, जिससे चुनावी समीकरण और भी दिलचस्प हो गए हैं। 

जयराम महतो: गठबंधन पर निर्णय कार्यकर्ताओं और जनता की…
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने कहा है कि चुनाव परिणाम के बाद वे किसी के संपर्क में नहीं हैं और पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और झारखंड की जनता की भावनाओं के अनुरूप गठबंधन पर फैसला करेगी… और अगर स्थिति अनुकूल नहीं रही तो पार्टी विपक्ष में बैठना पसंद करेगी।

10 सीटों पर बढ़त का दावा
पार्टी प्रवक्ता बिजय कुमार ने कहा कि झारखंड में 10 सीटों पर पार्टी की स्थिति मजबूत है। इनमें बेरमो, डुमरी, गोमिया, सिल्ली, टुंडी, और रामगढ़ जैसी सीटें शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि “हमारे कार्यकर्ताओं ने शानदार काम किया है। उनके फीडबैक और आंतरिक आकलन के आधार पर पार्टी को 10 सीटों पर जीत की उम्मीद है।” 

त्रिकोणीय मुकाबला और क्लोज फाइट
कुछ सीटों पर चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प है। सिल्ली और तमाड़ में त्रिकोणीय मुकाबला है, जबकि डुमरी और बेरमो में क्लोज फाइट देखने को मिल रही है। सिल्ली में देवेंद्रनाथ और तमाड़ में दमयंती मुंडा जैसे प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, गोमिया में झारखंड मुक्ति मोर्चा के योगेंद्र महतो और पार्टी की उम्मीदवार पूजा मातो के बीच कड़ी टक्कर है, आजसू के लम्बोदर महतो पिछड़ गए है।

एंटी इनकंबेंसी का असर
पार्टी प्रवक्ता विजय कुमार ने दावा किया कि राज्य में एंटी इनकंबेंसी का फायदा उनकी पार्टी को मिला है। उन्होंने कहा, “झारखंड में पिछले पांच सालों में पेपर लीक और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से जनता नाराज है। सरकार की योजनाएं युवाओं और छात्रों को प्रभावित करने में विफल रहीं। यही कारण है कि ईवीएम के जरिए जनता ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।”

रामगढ़ और डुमरी पर नजर
रामगढ़ और डुमरी सीटों पर पार्टी ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। रामगढ़ में पार्टी की बाइक रैली और रोड शो ने सुर्खियां बटोरी। वहीं, डुमरी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की मंत्री बेबी देवी के खिलाफ कड़ी टक्कर देखी जा रही है।

आदिवासी वोटरों पर फोकस
पार्टी ने आदिवासी वोटरों पर खास ध्यान दिया है। प्रवक्ता विजय कुमार ने बताया कि पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में आदिवासी मुद्दों को प्राथमिकता दी है। सरना धर्म कोड जैसे विषयों पर पार्टी ने अपना पक्ष स्पष्ट किया है। साथ ही, आदिवासी नेताओं को टिकट देकर पार्टी ने आदिवासी समुदाय में अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास किया है।

चुनाव परिणाम से पहले पार्टी ने 10 सीटों पर अपनी जीत का दावा किया है। प्रवक्ता विजय कुमार ने कहा कि “हमारे फीडबैक और प्रचार अभियान का असर परिणामों में दिखेगा। जनता ने हमारे पक्ष में मतदान किया है। कल के नतीजे इस आंतरिक आकलन को सही साबित करेंगे।”

 

#JharkhandElections #PoliticalNews #ElectionUpdate #TribalVotes #JharkhandPolitics #झारखंड #राजनीति #गठबंधन #टाईगरजयराममहतो #चुनाव2024 #राजनीतिकखबर #जनभावना #विपक्ष #Jharkhand #Politics #Alliance #TigerJayaramMahato #Election2024 #PoliticalNews #PublicSentiment #Opposition #JKLM #JBKSS 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!