Bokaro: मतगणना केंद्रों पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कर्मी और पर्यवेक्षक पहुंचे। प्रवेश से पहले सभी की सुरक्षा जांच की गई। वज्रगृह को जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मतगणना प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी, प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की उपस्थिति में विधिवत खोला गया।
विधानसभावार वज्रगृह खोलने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा और पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया गया। मतगणना केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Click to remain updated on election news – https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x