Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक दिलचस्प पहल की। गांधी चौक, पत्थर कट्टा चौक और बीजीएच चौराहे पर एनसीसी कैडेट्स ने वाहन चालकों को तिलक लगाया, टॉफियां बांटी और यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Video:
सिक्योरिटी इंजीनियरिंग विभाग के सहायक महाप्रबंधक नेहल पासवान के मार्गदर्शन में यह अभियान आयोजित हुआ। कैडेट्स ने वाहन चालकों को नियम पालन का महत्व न सिर्फ सख्ती से, बल्कि मधुर तरीके से समझाया। वाहन चालकों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।
2024 में 292 सड़क दुर्घटनाओं में 217 लोगों की जान गई और 165 गंभीर रूप से घायल हुए। ऐसे में, बीएसएल और प्रशासन का यह प्रयास सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने की ओर एक कदम है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बिरसा चौक स्थित नया मोड़ में तीन पहिया वाहनों की जांच
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत आज बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत बिरसा चौक स्थित नया मोड़ में तीन पहिया वाहनों की जांच की गई, जिसमें तीन पहिया वाहनों के दाहिने तरफ सेफ्टी रॉड नहीं पाया गया। उन सभी वाहनों में सेफ्टी रॉड लगाया गया तथा सभी वाहनों के दस्तावेजों की भी जांच की गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जांच के दौरान 19 तीन पहिया वाहनों के दाहिने तरफ सेफ्टी रॉड लगाया गया। साथ ही उन सभी चालकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता के विषय में बताया गया। जांच के दौरान जिन चालकों के पास वाहन से संबंधित दस्तावेज नहीं थे। उन सभी चालकों को दस्तावेज दुरुस्त कर वाहन चलाने की अपील की गई। जांच के दौरान ऑटो चालक सहित आम यात्रियों जो लगभग 200 व्यक्ति को जागरूक किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x