Bokaro: चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनने को इच्छुक बोकारो के विद्यार्थियों को एक बार फिर अपने शहर में ही परीक्षा देने का अवसर मिलने जा रहा है। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से आगामी नवंबर महीने में सीए की परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
मुख्य परीक्षाएं 01 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर, 2023 तक चलेंगी। जबकि, फाउंडेशन परीक्षा 24, 26, 28 और 30 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए सेक्टर-4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो को इस बार सेंटर बनाया गया है। आगे भी यह परीक्षा यहीं ली जाएगी।
आईसीएआई की ओर से बोकारो कोआर्डिनेटर सीए गौरव मुरारका ने परीक्षा के लिए डीपीएस बोकारो को केंद्र के रूप में अधिकृत किए जाने की आधिकारिक जानकारी दी। मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन को लेकर प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार के साथ विचार-विमर्श किया।
उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के पहले तक यह परीक्षा देने के लिए स्थानीय अभ्यर्थियों को रांची या धनबाद जाना पड़ता था। इससे उन्हें काफी कठिनाई होती थी। कोरोनाकाल के बाद तब्दीली आई और यह परीक्षा अपने शहर में ही देने की सुविधा शुरू हो सकी। डीपीएस बोकारो से पहले यह एग्जाम श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाता रहा। डीपीएस बोकारो ही इसकी मेजबानी करेगा।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गंगवार ने कहा कि हमारे देश के आर्थिक सशक्तिकरण में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्थानीय अभ्यर्थियों को अपने शहर में ही परीक्षा का सुविधायुक्त अवसर देने में डीपीएस बोकारो परिवार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा। हरसंभव सहायता की जाएगी।
आईसीएआई एग्जाम कोआर्डिनेटर सीए गौरव ने बताया कि सीए की परीक्षा हर साल मई और नवंबर महीने में होती है। तीन परीक्षाएं होती हैं – सीए फाउंडेशन, सीए इंटर और सीए फाइनल। परीक्षाओं के इन सभी स्तरों को पास करने के बाद एक विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकता है।