Bokaro: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शनिवार को मेघदूत सिनेमा हॉल, बेरमो में स्थानीय शिक्षकों के साथ मैडम गीता रानी मूवी देखीं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए तैयार है। साउथ की फिल्म मैडम गीता रानी देखने के बाद सभी शिक्षक शिक्षा व्यवस्था को सुधारना सीखेंगे।
निकट भविष्य में झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा। राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों को निजी स्कूलों की तरह ही उत्कृष्ट शिक्षा मिलेगी। मंत्री के मुताबिक फिल्म मैडम गीता रानी में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव का मॉडल दिखाया गया है।
उन्होंने कहा, “यह फिल्म देखने की इच्छा उनको काफी दिनों से थी जो आज पूरी हुई”। उन्होंने सिनेमाहाल में करीब तीन घंटे तक बेरमो के तीन प्रखंड के शिक्षकों के साथ यह फिल्म देखीं।