Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: स्तिथि सुधारने प्लांट से बाहर TA और सिक्योरिटी में भेजे गए GM, इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर


Bokaro: सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन ने टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (TA) विभाग को दुरुस्त करने के लिए गुरुवार को रामनवमी के शुभ दिन अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। प्रबंधन ने 15 जनरल मैनेजर (GM) सहित कुल 20 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। Transfer list नीचे है-

इनमे से 6 जीएम को प्लांट के बाहर टीए (TA) के अंदर विभिन्न विभागों में तबादला किया गया है। साथ ही डायरेक्टर इंचार्ज के सेकेटेरियट से भी दो जीएम हटाए गए है। इतनी तादाद में अचानक हुए जीएम (GM) लेवल के ट्रांसफर से अधिकारियों के बीच चर्चा का माहौल गर्म है।

BSL प्लांट के अंदर काम कर रहे कई जीएम (GM) के लिए उनका बाहर ट्रांसफर चौंकाने वाला है। क्युकी कभी भी उन्होंने इस तरह के ट्रांसफर के बारे में सोचा या अनुमान नहीं लगाया था।

प्लांट से एसएमएस 1 के जीएम अलोक चावला और सीआरएम -3 के जीएम सुनील कुमार का टीए (TA) में ट्रांसफर, सबसे अधिक लोगो का ध्यान खींच रहा है। क्युकी यह अधिकारी बीएसएल में अपने करियर के शुरुआत से ही प्लांट में थे। चावला को TA के L&E विभाग में जीएम बनाया गया है और सुनील कुमार को जीएम सिक्योरिटी बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह ट्रांसफर के पीछे बीएसएल के आला अधिकारियों ने कई बार मंथन किया है। पिछले दिनों ईडी (P&A) राजन प्रसाद, ईडी वर्क्स बी के तिवारी और भूपिंदर सिंह पोपली के बीच कई बार मीटिंग हो चुकी है। बीएस पोपली के डिमांड और दो ईडी के आपसी सहमति के बाद ट्रांसफर शीट डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश के पास पहुंचा जिस पर उन्होंने आज मोहर लगा दी।

बीएसएल (BSL) का टॉप मैनेजमेंट TA  को सशक्त करने के लिए प्लांट के अंदर से अधिकारियों को बाहर, इस विश्वास के साथ भेजा है, की शायद जिस तरह के बदलाव और विकास की अपेक्षा कर्मी और जनता कर रही है उसको पूरा करने में यह मददगार होंगे। सिक्योरिटी के साथ-साथ अधिकारियों की पोस्टिंग सिविल, इलेक्ट्रिकल और हॉर्टिकल्चर को मजबूत करने के लिए हुई है।

बीएसएल प्रबंधन ने सिक्योरिटी डिपार्टमेंट पर अधिक फोकस किया है। सुनील कुमार के आलावा TA के L&E से राजेश शर्मा को भी जीएम सिक्योरिटी के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है। दो जीएम की पोस्टिंग सिक्योरिटी विभाग में की गई है। मई में सिक्योरिटी के सीजीएम मनोज परासर रिटायर होने वाले है। तब तक यह अधिकारी सिक्योरिटी की धार समझ लेंगे और कुछ कड़े कदम उठाएंगे।

TA के इलेक्ट्रिकल विभाग में एक एजीएम को भेजा गया है। बता दें कुछ दिनों पहले 25 मार्च को बीएसएल प्रबंधन ने 24 कर्मियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया था। जिसमे 19 नॉन एग्जीक्यूटिव को प्लांट के अंदर से बाहर TA के विभिन्न विभागों में कर दिया गया था। इसके अलावा प्लांट के बाहर से पांच कर्मियों को प्लांट के अंदर भेज दिया गया।

ट्रांसफर किया गए अधिकारियों की लिस्ट देखे :


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!