Bokaro: बोकारो टाउनशिप और प्लांट से जुड़े समस्याओ के समाधान को लेकर बोकारो विद्यायक बिरंची नारायण ने मंगलवार को स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की चेयरमैन सोमा मंडल से मुलाकात की। करीब 40 मिनट चले मीटिंग में विधायक ने बीएसएल से जुड़ी अधिकतर समस्याओं को परत-दर-परत खोलकर चेयरमैन के सामने रख दिया। बताया जा रहा है कि मीटिंग काफी सकरात्मक रही। विधायक ने चार अलग-अलग ज्ञापन सौंपा।
चेयरमैन ने विधायक द्वारा बताया गए समस्याओं को पूरी संजीदगी के साथ सुना और जल्द उसपर पहल करने का आश्वासन दिया। चेयरमैन सेक्रेटेरिएट के जनरल मैनेजर (GM) जितेंद्र कुमार भी मीटिंग में शामिल थे। चेयरमैन ने जीएम जितेंद्र कुमार को विधायक द्वारा बताएं गए मुद्दों और सुझावों को एक-एक कर समझने को कहा जिससे बाद में वह उसपर चर्चा कर सकें। जितेंद्र कुमार पहले बीएसएल में अधिकारी रह चुके है और बोकारो को बढ़िया से समझते है।
चेयरमैन ने विधायक को कहा कि कुछ दिनों पहले बोकारो दौरे के दौरान वह बहुत सी समस्याओ से रुबरु हुई थी। उसपर जल्द सुधार होगा। विधायक के अनुसार बोकारो जनरल अस्पताल के चिकित्सा व्यवस्था में सुधार को लेकर चेयरमैन काफी संजीदा दिखी। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सेल प्रबंधन ठोस कदम उठाने पर विचार कर रहा है। कुछ पालिसी डिसिशन लिया जा रहा है।
दो दिन पहले विस्थापित अप्रेंटिसशिप संघ का भूख हड़ताल तुड़वाने के बाद, विधायक ने सेल चेयरमैन के सामने उनकी मांगो को मजबूत तरीके से रखा। चेयरमैन से अपरेंटिस के निकले वेकन्सी में ट्रेनिंग प्राप्त विस्थापितों की उम्र सिमा दो साल बढ़ाने की गुजारिश की। जिसपर चेयरमैन ने विचार करने की बात कही है।
एहि नहीं विधायक ने चेयरमैन को यह भी बताया कि विगत दो वर्षों में तकरीबन 30 दुर्घटनाऐं संयंत्र के अंदर घटी है। इनमें से एक दर्जन से अधिक प्रातक ( Fatal ) दुर्घटना हुई है। इनमें से एक भी मामले में कारखाना निरीक्षक द्वारा FIR दर्ज नहीं कराया गया है। संयंत्र के अधिकतर हिस्सों में शेड बिल्कुल जर्जर है। अभी विगत दिनों CRM1 पिकलिंग लाईन का शेड अपने आप पूरी तरह से गिर गया। सौभाग्यवश इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
विधायक ने चेयरमैन को आवासीय कॉलोनियों की जर्जर स्तिथि के बारे में भी बताया। मरम्मत के अभाव में सीढ़ी और छज्जे गिर रहे है। सेक्टर -6,8,9,11 एवं 12 में स्थिति और भी भयावह है। सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना की मांग की। प्लॉट से जुड़े लीज रिन्यूअल के मुद्दे पर भी विधायक ने चेयरमैन से बात की।
विधायक ने चेयरमैन का ध्यान सेक्टरों में बंद पड़े सार्वजनिक भवन जैसे स्कूल , स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं सामुदायिक भवन इत्यादि पर भी कराया। रख – रखाव के आभाव में यह भवन खंडहर हो गये हैं। इन जगहों पर असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। करोड़ो-अरबों की सरकारी संपत्ति बर्बाद हो रही है। अतिक्रमण पर नियंत्रण करने की भी मांग विधायक ने चेयरमैन से की।