Hindi News

Bokaro में ऑरेंज अलर्ट: मूसलाधार बारिश ने किया जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदियों का जलस्तर बढ़ा, कारोबार प्रभावित


Bokaro: लगातार हो रही बारिश ने शुक्रवार को बोकारो शहर का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बोकारो का आज औसत तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक बोकारो में बारिश होगी। मौसम विभाग द्वारा बोकारो में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रसाशन ने चास-बेरमो एसडीओ समेत सीओ, बीडीओ और थानेदारों को अलर्ट रहने को कहा है। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो के नदियों में जल स्तर बढ़ा 

लगातार हो रही बारिश से जिले की तीन प्रमुख नदियों दामोदर, कोनार और गरगा में जल स्तर बढ़ गया है। ज़िले के दो बड़ी नदियों – दामोदर और गरगा – में पानी तेजी से बह रहा है। हालांकि ज़िले के तेनुघाट डैम में जल स्तर सामान्य है, इसलिए शुक्रवार शाम तक फाटक नहीं खोला गया है। तेनुघाट डैम के अधिकारियों के अनुसार अगर रात तक पानी इसी तरह बरसता रहा तो सम्भवतः डैम का गेट शनिवार को खोल दिया जायेगा।

गरगा डैम में फिलहाल शाम तक 766 फीट पानी है। गरगा डैम प्रबंधन जलस्तर 767 फीट के ऊपर जाने पर फाटक खोलता है। अधिकारियों के अनुसार जैसी बारिश हो रही, डैम में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कभी भी एक गेट खोला जा सकता है। प्रबंधन गरगा नदी के किनारे रहनवाले लोगो से सुरक्षित स्थान पर चले जाने की अपील करना शुरू कर दिया है ताकि कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हो। माइक से घोषणा कराने की तैयारी चल रही है। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बारिश में बोकारो टाउनशिप  

हर बार की तरह इस बार भी नयामोड़ से माराफारी जाने वाले रोड पर सिज़ेड गेट के पास के रेलवे अंडर क्रासिंग पर जलजमाव हो गया है। उकरीद मोड़ पर सड़क के एक तरफ जल जमाव है। वहीं भारी बारिश के बावजूद दूसरे इलाकों और जिलों की तुलना में बोकारो टाउनशिप की स्थिति काफी अच्छी है। टाउनशिप के अंदर कहीं भी ऐसा जलजमाव नहीं है कि आवागमन ठप हो जाये। बारिश के चलते सड़क में गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है पर कहीं जाम नहीं है। शहर की सड़कों में पानी बह रहा है पर कहीं भी ऐसा नहीं है कि गाड़ी फंस जाये। वहीं चास में नालियों और ड्रेनेज के ऊपर से पानी बह रहा है। नालियां ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहती दिखी। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बरसात से व्यापार प्रभावित  


मूसलाधार बारिश के चलते बोकारो शहर में व्यापारिक गतिविधियों पर विपरीत असर पड़ा है। सिटी सेंटर और अन्य शहरी क्षेत्रों में स्थित दुकानों का व्यापार खासतौर पर मंदा रहा। बारिश के कारण ग्राहकों की आवाजाही में कमी आई। दुकानदारों ने बताया कि बारिश के चलते ग्राहक दुकानों तक पहुंचने में असुविधा महसूस कर रहे हैं। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

दूसरे शहरो से बीएसएल टाउनशिप को स्तिथि बेहतर   

बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि लगातार 12 घंटे से ज़्यादा बारिश होने के बावजूद बोकारो स्टील सिटी की मुख्य और गली-मोहल्ले की सड़कें जलभराव से मुक्त रहीं। यह बोकारो स्टील के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की सतर्कता और टाउनशिप की ड्रेनेज सिस्टम के बड़े पैमाने पर रखरखाव की वजह से संभव हुआ। पिछले दो सालों में मौजूदा नालों की सफाई और रखरखाव तथा क्षतिग्रस्त नालों की जगह नए नालों के निर्माण से इस मानसून में जलभराव से राहत मिली। यह राज्य के दूसरे शहरों और कस्बों से बिल्कुल अलग है, जहाँ जलभराव की समस्या अभी भी लोगों को परेशान कर रही है। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

Bokaro Airport का कोई जिक्र नहीं ! धनबाद एयरपोर्ट की मांग को लेकर सांसद ढुलू महतो ने उड्डयन मंत्री से की मुलाकात


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!