Education Hindi News

Bokaro: कमजोर वर्ग के कुल 513 बच्चों का होगा नामांकन, प्रसाशन का 40 स्कूल के प्रिंसिपलों को निर्देश


Bokaro: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. ने जिले में मान्यता प्राप्त विभिन्न निजी विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस,जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम आदि उपस्थित थे।

बैठक में आर.टी.ई एक्ट 2009 (RTE) के तहत मान्यता प्राप्त नीजी विद्यालयों में प्रवेश कक्षा में कुल नामांकन के 25 प्रतिशत सीट पर अभिवंचित समूह/ कमजोर वर्ग एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले बच्चों के नामांकन से संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में बच्चों का आवेदन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा। आवेदन समर्पित करने हेतु विद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी तथा बच्चों के आवास के छह कि.मी. के भीतर संचालित नीजी विद्यालय में नामांकन के लिए संबंधित अभिभावक को आवेदन ऑनलाइन समर्पित करना होगा।

संबंधित विद्यालय रिक्ति के आलोक में नामांकन करेंगे तथा रिक्ति की सूचना ऑनलाइन देंगे। जिले में कुल 513 बच्चों का नामांकन किया जाना है,इसे शत प्रतिशत पूर्ण करने को कहा गया। डीडीसी ने नीजी विद्यालयों के सभी प्राचार्यों को सरकार द्वारा जारी नियम को अक्षरशः पालन करने का निदेश दिया। कहां कि इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

बैठक में कुल 40 निजी विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!