Bokaro: जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान (Bokaro Zoo) में टॉय ट्रेन हमेशा से बोकारो और आसपास के क्षेत्रों के लोगों, विशेष रूप से स्कूली बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। कोविड महामारी और तकनीकी खराबी के कारण इसका परिचालन लंबे समय तक बंद था। अब बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के आंतरिक संसाधनों से इस टॉय ट्रेन का जीर्णोद्धार और नवीनीकरण किया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बच्चों और पर्यटकों के लिए नए आकर्षण की शुरुआत
टॉय ट्रेन के दोबारा चलने से बोकारो और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए जैविक उद्यान का आकर्षण और बढ़ेगा। यह बच्चों के लिए विशेष आनंद का स्रोत बनेगा। इसके साथ ही, बोकारो स्टील प्लांट को इससे भविष्य में राजस्व सृजन की संभावनाएं भी मिलेंगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी ने किया शुभारंभ
आज, 31 दिसंबर को, बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने टॉय ट्रेन के पुनः परिचालन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक – प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x