Bokaro: बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग (NH-23) पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना पेटरवार प्रखंड के अंसारी मोड़ के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से घर लौट रहे 58 वर्षीय जानकी महतो को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि उनका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दृश्य इतना दर्दनाक था कि लोग सहमकर मौके से लौट गए।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्से में आकर लोगों ने NH-23 को जाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में वाहनों की तेज रफ्तार और अपर्याप्त सुरक्षा प्रबंधों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं।

पुलिस प्रशासन सक्रिय, शुरू की बातचीत
घटना की जानकारी मिलते ही पेटरवार पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने के लिए ग्रामीणों से बातचीत शुरू की। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सख्त किया जाएगा और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
