Bokaro: गर्मियों की आहट शुरू होते ही चास की बिजली ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. अनियमित एवं लचर विद्युत आपूर्ति ने आम जनजीवन तथा उद्योग व्यापार को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. विद्यार्थियों की परीक्षाएं एवं पीने के पानी की किल्लत ने जहां आमजन को परेशान कर रखा है वही उद्योग और व्यवसाय पर भी बेहद प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
इस बाबत बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक आपात बैठक चेंबर कार्यालय में हुई जिसमें मुख्यमंत्री को त्राहिमाम संदेश भेजने तथा स्थानीय सांसद एवं विधायक को भी स्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया गया. चेंबर अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा की अनियमित विद्युत आपूर्ति से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है साथ ही उद्योग व्यापार पर दोहरी मार पड़ रही है. प्रदीप सिंह ने कहा यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो चेंबर को आंदोलनरत होना पड़ेगा.
चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा कि विद्युत कटौती ने चास का विकास अवरुद्ध कर दिया है. बैद ने कहा की विभाग की कार्यशैली के कारण सब स्टेशन एवं ग्रिड का निर्माण अवरुद्ध है. बैद ने मांग की कि सरकार एवं प्रशासन को जनहित में यथाशीघ्र निर्माणाधीन सब स्टेशन एवं ग्रीड को यथाशीघ्र चालू करवाए. चेंबर के महामंत्री सिद्धार्थ पारख ने कहा की मंदी से उबर रहे बाजार को अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण आर्थिक चपत लग रही है साथ ही व्यापार और उद्योग बाधित हो रहा है.
बैठक में उपस्थित मनोज चौधरी, बिनय सिंह, नरेंद्र सिंह,शिव कुमार मेहारिया, प्रो.आर डी उपाध्याय,मुकेश केजरीवाल, राजकुमार जयसवाल, शैलेंद्र जयसवाल, अंजनी कुमार रूपक, संजय शर्मा,सुभाष जैन,जयवंत सेठ,श्याम जैन, राजेश पौद्धार, महेश गुप्ता,रवि शंकर प्रसाद, अमोल लच्छीरामका, शिव हरि बंका ने भी बिजली की दशा पर रोष व्यक्त करते हुए इसमें अविलंब सुधार की मांग की