Hindi News

इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस एप: बोकारो में दिया गया प्रशिक्षण


Bokaro: जिले में सड़क हादसों की रोकथाम, घायलों को समय से उपचार मुहैया कराने एवं समस्त सूचनाएं ऑनलाइन करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया।

सभागार में उपस्थित विभिन्न थानों के थान प्रभारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आइआरएडी) एप को लेकर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण क्रम में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (डीआइओ) धनंजय कुमार ने सभी थाना प्रभारियों, चिकित्सा पदाधिकारियों को इस एप पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से सरकार को सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को समझने मदद मिलेगी।

इसमें पुलिस, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित रिपोर्ट दर्ज कर जल्द सड़क दुर्घटनाओं का समाधान करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने आइआरएडी प्रोजेक्ट के उद्देश्य एवं होने वाले फायदों के संबंध में विस्तार से बताया। रोल आउट मैनेजर ने प्रोजेक्ट की मोबाइल एवं वेब एप्लीकेशन के बारे में डाटा एंट्री का प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण के दौरान सभी ने स्वयं एप चलाकर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी द्वारा सभी लोगों को एप के विभिन्न तकनीकी पहलुओं से भी अवगत कराया गया। मौके पर ट्रैफिक डीएसपी पुनम मिंज समेत सभी थानों के थाना प्रभारी/चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय हो कि, आइआरएडी एप के माध्यम से दुर्घटना स्थल से ही ऑन स्पॉट इंट्री की जा सकेगी। मौके पर ही एक्सीडेंट का फोटो लेकर उससे जुड़े तथ्यए व्यक्तियों व वाहन आदि की जानकारी भरी जा सकती है। पोर्टल में फील्ड अफसर जैसे ही डिटेल डालेंगे, वह थाना प्रभारी के लॉगिन में आ जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!