Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में जारी “कवच” नामक सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन अभियान के क्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों के सीजीएम को व्यवहार हस्तक्षेप (बिहेवियरल इंटरवेंशन) के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देने के लिए 9 जुलाई को मानव संसाधन विकास केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा एस रंगानी, महाप्रबंधक प्रभारी (एस एवं एफ एस) आनंद रौतेला, महाप्रबंधक(एचआरडी) डी आर टोप्पो, एएसके-ईएचएस के सागर बी मात्रे तथा पीयूष गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के सीजीएम उपस्थित थे.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मात्रे ने प्रतिभागियों को सुरक्षा से सम्बंधित व्यवहार हस्तक्षेप का महत्व, सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली, कर्मियों के साथ बीआईपी (बिहेवियरल इंटरवेंशन प्रोग्राम) प्रक्रिया का अभ्यास इत्यादि से अवगत कराया.
कार्यक्रम के अंत में आयोजित समीक्षा बैठक में कार्यकारी अधिशासी निदेशक(संकार्य) अनिल कुमार ने प्रतिभागियों को व्यवहार हस्तक्षेप के माध्यम से सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन अभियान को सफल बनाने का सन्देश दिया. कार्यक्रम का संचालन पीयूष गुप्ता तथा समन्वयन सहायक महाप्रबंधक(फायर सर्विसेज) ने किया.