Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के मानव संसाधन विभाग के संगठन विकास अनुभाग ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण स्थानांतरण आदेश जारी किया है। आदेश के तहत कुल 11 महाप्रबंधकों (GM) और उप महाप्रबंधकों (DGM) का विभागीय स्थानांतरण किया गया है। यह तबादला सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से प्रभावी किया गया है।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने बताया कि महाप्रबंधक (GM) विनय कुमार झा को एसएमएस-I से सिंटर प्लांट, महाप्रबंधक (GM) राहुल तिवारी को एसएमएस-II एवं सीसीएस से एसएमएस-I, और महाप्रबंधक (GM) जयंत सरकार को सीटीएस से महाप्रबंधक (GM) शॉप्स एवं औद्योगिक उत्पादन में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, महाप्रबंधक (GM) महेंद्र सिंह को एमएम-स्टोर, और महाप्रबंधक (GM) धीरज कुमार चौधरी को आईईडी भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त, महाप्रबंधक (GM) कमलेश कुमार को अनुबंध प्रकोष्ठ (उत्तर-पश्चिम), उप महाप्रबंधक (DGM) कृष्ण चंद्र पात्रा को रॉ मटेरियल, उप महाप्रबंधक (DGM) मधु बी एन को सीआरएम-I एवं II, उप महाप्रबंधक (DGM) राकेश कुमार ओझा को टीबीएस, उप महाप्रबंधक (DGM) सूर्यकांत साहो को सीआरएम-III, तथा उप महाप्रबंधक (DGM) राजीव रंजन को डीएनडब्ल्यू में नई जिम्मेदारी दी गई है।
आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारियों को 14 दिनों के भीतर उनके वर्तमान विभागों से कार्यमुक्त किया जाए। यदि किसी अधिकारी का अलग से कार्यमुक्ति आदेश जारी नहीं होता है, तो आदेश जारी होने की तिथि से 14वें दिन को स्वतः कार्यमुक्ति माना जाएगा। नए विभाग में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत, संबंधित अधिकारियों को अपना रिलीज़ ऑर्डर एवं जॉइनिंग रिपोर्ट bslpers.od@sail.in पर ईमेल करना अनिवार्य होगा।