Hindi News

परिवहन मंत्री ने बोकारो में बस सेवा जल्द शुरू करने का दिया आदेश, 37 मार्गो को किया गया चिन्हित


Bokaro: सोमवार को बोकारो परिसदन में परिवहन विभाग के माननीय मंत्री चम्पई सोरेन ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना – 2022 की प्रगति की समीक्षा बैठक की।

जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि योजना के तहत अब तक प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा प्रखंडों में कुल नौ बैठक हुई है। प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा कुल 37 ग्रामीण मार्गों को चिन्हित कर जिला को भेजा गया है। जिसमें जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्रथम चरण में प्रस्तावित आठ ग्रामीण मार्गों को स्वीकृत कर परमिट के लिए उप परिवहन आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल को भेजा गया है। मौके पर माननीय मंत्री ने प्रखंडों द्वारा चिन्हित किए गए ग्रामीण मार्गों के संबंध में विस्तार से जानकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से ली। उन्होंने 22/42 सीटों वाले बसों के प्रस्ताव, मार्ग में कवर किए जाने वाले पंचायतों की संख्या, ग्रामीण जनसंख्या, विद्यालय/कालेज – हाट/बाजार आदि की जानकारी ली। माननीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य गांव एवं शहरों के बीच में यातायात व्यवस्था को लेकर जो खाई है उसे पाटना है।

घर से निकलने के बाद आमजन/ग्रामीणों को आधे/एक किमी के अंदर बस सेवा उपलब्ध हो सके/बच्चे अपने विद्यालय जा सके, सुदूरवर्ती – दूरगम क्षेत्रों को मुख्य सड़क/शहरों से जोड़ना है। माननीय मंत्री ने उपायुक्त कुलदीप चौधरी को जिला स्तरीय समिति की बैठक में आस – पास के जिलों के लिए भी आवश्यकतानुरूप ग्रामीण मार्ग चिन्हित कर प्रस्ताव पर चर्चा करने की बात कहीं।

उपायुक्त  कुलदीप चौधरी ने कहा कि सभी प्रखंडों में कम से कम एक ग्रामीण रूट पर योजना के तहत अविलंब बस सेवा शुरू करने को जिला प्रशासन प्रयासरत है। उल्लेखनीय हो कि, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के तहत जिले के सभी प्रखंडों में अलग – अलग 37 ग्रामीण मार्ग को चिन्हित किया गया है। चास प्रखंड में दो, बेरमो प्रखंड में तीन, पेटरवार प्रखंड में छह, नावाडीह प्रखंड में तीन, चंद्रपुरा प्रखंड में पांच, कसमार प्रखंड में पांच, जरीडीह प्रखंड में चार, गोमिया प्रखंड में पांच एवं चंदनकियारी प्रखंड में चार है।

माननीय परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के तहत बस सेवा का परिचालन जल्द शुरूआत करने को कहा। यह सरकार की काफी महत्वकांक्षी योजना है। मंत्री ने बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुख/पंचायत प्रतिनिधियों को उनके सुझाव/रूट निर्धारण में सहयोग के लिए आभार जताया। कहा कि योजना को सफल बनाना और बस सेवा के सफल परिचालन में आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। आपसी मतभेद भुलाकर आम – जनों को बेहतर सेवा मुहैया कराना है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!