Bokaro: बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगूबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ स्थल में 07 और 08 नवंबर, 2022 को संतालियों का दो दिवसीय 22वां अंतरराष्ट्रीय महोत्सव होने जा रहा है। इसमें देश-विदेश के आदिवासी यहाँ पूजा करने आते है। दो दिवसीय राजकीय महोत्सव को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने आज दिनांक 03 नवंबर, 2022 को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। साथ ही पदाधिकारियों एवं पूजा समिति के सदस्यों के साथ श्यामली गेस्ट हाउस में बैठक कर कई महत्वपूर्ण निदेश दिये।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने व्यवस्था से जुड़े एजेंसियों एवं कर्मचारियों से कहा कि जिन्हें जो काम की जिम्मेवारी दी गयी है। उसे हर हाल में एक-दो के अंदर सभी कार्य पूरी कर ले। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों से लाइटिंग, टेंट, पेयजल, शौचालय, पथ, टेंट सिटी आदि व्यवस्था पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा स्थल निरीक्षण भी किया।
■ माननीय मुख्यमंत्री का 8 नवंबर को पवित्र धार्मिक स्थल पर पहुंचेंगे-
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि श्रद्धालुओं के आगमन हेतु तीन पॉइंट बनाए गए हैं। किसी भी प्रकार से श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होने दिया जायेगा। व्यवस्था मे कोई कमी नहीं रहेगी। तैयारी पर संतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा माननीय मुख्यमंत्री का 8 नवंबर को पवित्र धार्मिक स्थल पर आगमन होना है जहाँ पूजा अर्चना की जाएगी। छोटी छोटी बिंदुओं पर गहन मंथन कर कोई कमी न रहे सभी को सलाह दी। उन्होंने कहा कि लुगुबुरु पहाड़ी के ऊपर भारी संख्या मे पवित्र गुफा मे पूजा अर्चना के लिए पहुंचेंगे जिनकी स्वास्थ्य सम्बंधी ख्याल हेतु पहाड़ी ऊपर मेडिकल टीम की तैनाती होगी।
स्ट्रेचर भी रहेंगे जबकी नीचे कार्डियाक एम्बुलेंस एवं सामान्य एम्बुलेंस के साथ साथ कई जगहों पर मेडिकल टीम ती तैनाती रहेगी। इसके लिए सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निदेश दे दिये गये हैं। नीचे अवस्थित मंदिर मे माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य विशिष्ट अतिथि गण पूजा करेंगे। पर्याप्त संख्या मे सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। वहीं यात्रा व्यवस्था हेतु सात जगहों पर बस पड़ाव बनाया गया है तथा दो जगहों पर भव्य टेंट सिटी बनाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को आराम करने मे दिक्कत का सामना न करना पड़े। साथ ही बढ़ते ठंढ को देखते हुए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था का निदेश भी दिया गया है।
■ श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जगह जगह पर हेल्पडेस्क बनाए जा रहे हैं-
पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र हेतु जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ के फोर्स एवं जगुआर के फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जा रही है एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जगह-जगह पर हेल्पडेस्क बनाए जा रहे हैं। जहां पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे। बाहर से गाड़ी बहुत संख्या में आएंगे जिनको रखने हेतु सात जगहों ही पार्किंग के रूप मे चिन्हित किया गया है जहां सभी गाड़ियों को व्यवस्थित ढंग से रखा जायेगा।
इस दौरान उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, अंनुमडल पदाधिकारी बेरमो अंनत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीष चन्द्र झा, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अंचल अधिकारी संदीप अनुराग टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया कपिल कुमार समेट कई अधिकारी व पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।