Hindi News

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर बोकारो में श्रद्धांजलि


Bokaro: 3 दिसंबर को भारत के पहले राष्ट्रपति, ‘देशरत्न’ डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर बोकारो स्टील प्लांट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी आर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी बी करुणामय, मजदुर नेता संग्राम सिंह, कायस्थ कायस्थ महापरिवार समिति के अध्यक्ष भैया प्रीतम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस्पात भवन के समीप डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रेरणा का संदेश

बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस अवसर पर कहा, “डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपने समाज एवं देश को आगे ले जा सकते हैं।”


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!