Hindi News Politics

आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि, देशद्रोहियों को ललकार: बोकारो में गरजी कांग्रेस


Bokaro: बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी ने संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया। बैठक में संगठन सशक्तिकरण, बूथ कमेटी मजबूती और जनहित योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया गया। जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और देश की एकता व सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया गया। कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ अपने संकल्प को दोहराया।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक एवं पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। त्रिपाठी ने अपने संबोधन में आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश की अखंडता को चोट पहुंचाने की साजिशें कभी सफल नहीं होंगी। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे भड़काऊ बयानों पर चिंता जताते हुए देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की।

बैठक में संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रखंड, नगर और मंडल स्तर तक समन्वय स्थापित कर बूथ कमेटियों के गठन पर जोर दिया गया। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा सौंपे गए दायित्वों का समय पर निर्वहन किया जाएगा। साथ ही जनहित योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को मजबूती से प्रचारित करने का भी संकल्प लिया गया।

 

 

 

 

 

#Bokaro #BokaroCongress #CongressMeeting #संगठनसृजन2025 #OrganisationalStrengthening #KNTripathi #UmeshPrasadGupta #JammuKashmirAttack #TerrorismFreeIndia #UnityAgainstTerror #CongressForUnity #शांति_एकता_भाईचारा #SayNoToTerrorism #भारत_की_आत्मा #BokaroNews #PoliticalUpdates #CongressMission2025 #राष्ट्रीयएकता #FightAgainstHate #BoothStrengthening


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!