Bokaro: पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर बोकारो पुलिस ने 12 जुलाई को नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 किलो गांजा और 190 से अधिक शराब की बोतलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई प्रथम दुग्गल गेट के पास एक नेक्सॉन कार से की गई।
एसपी को सूचना मिली थी कि एलएच कॉलोनी क्षेत्र से गांजा और शराब की तस्करी हो रही है। इस पर डीएसपी नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। मौके से अनिल यादव (41 वर्ष) और मिथलेश यादव (38 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि गांजा प्रभात कॉलोनी स्थित एक किराए के घर में छिपाया गया है। वहां से पुलिस ने और 9 किलो गांजा बरामद किया।
बरामद सामानों में 103 किंगफिशर बीयर, 50 आइकोनिक व्हाइट, 33 ब्लेंडर प्राइड, 6 विलियम लॉसन की बोतलें, दो मोबाइल और एक नेक्सॉन कार शामिल है। अनिल यादव पूर्व में भी NDPS और उत्पाद अधिनियम के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।
बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 142/25 दर्ज कर NDPS एक्ट व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा, *“बोकारो पुलिस नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”*