Hindi News

PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के लिए बोकारो में दो बच्चे चिन्हित, कोरोना महामारी के दौरान हुए थे अनाथ


Bokaro: कोरोना महामारी (कोविड 19) के दौरान अनाथ हुए बच्चों के कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम की शुरुआत की गई थी।

इसी के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को वर्चुअल मोड के माध्यम से देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनआइसी कक्ष में वर्चुअल मोड से उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी, सदस्य प्रिती,रेणु कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिता झा, सरीता कुमारी, गौसुल अहमद, जीतेंद्र कुमार आदि भी कार्यक्रम से जुड़े।

कार्यक्रम के तहत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चिन्हित बच्चों को लाभ दिया गया। जहां बोकारो जिला अंतर्गत इस योजना के तहत दो बच्चों चिन्हित किया गया। मौके पर लाभुक को पत्र, पीएम केयर सर्टिफिकेट (स्नेह पत्र), पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन का पासबुक, आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित हेल्थ कार्ड दिया गया। वहीं, लाभुक का 23 वर्ष पूरा होने पर उसे एकमुश्त 10 लाख राशि दी जाएगी।

इस क्रम में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने लाभुक बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया। कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए आपके साथ है। बच्चों को पीएम द्वारा हस्ताक्षरित स्नेह पत्र भी सौंपा गया। उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने दोनों बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया।

उल्लेखनीय हो कि, इन बच्चों का जिला प्रशासन ने विद्यालय में नामांकन कराया है। इनके बैंक खाते में छात्रवृति की राशि भी ससमय स्थानांतरित की जाती है। इनके नाबालिग होने तक केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!