Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के मानव संसाधन विकास केंद्र में संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए सेफ्टी अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन की एलिमेंट्स पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) नीता बा सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अमिताभ श्रीवास्तव ने ने स्टील प्लांट में सेफ्टी की महत्ता पर प्रकाश डाला.
नीता बा ने सेफ़्टी एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभागियो से अपने लर्निंग प्वाइंट्स को विभाग के अन्य सहकर्मियों से साझा करने का आह्वान किया. दो दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) एम सरकार, महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) एस राय, महाप्रबंधक(ट्रैफिक) एस पात्रा, सहायक महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) पी उपाध्याय द्वारा प्रतिभागियों को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा.
बीएसएल के भारी अनुरक्षण(यांत्रिकी) विभाग में सुझाव मेला का आयोजन
24 मार्च को भारी अनुरक्षण(यांत्रिकी) के कांफ्रेंस हाल में सुझाव मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिकी) श्री पी के पंडा, महाप्रबंधक (आईईडी) श्री मितेश, प्रबंधक (आईईडी) श्रीमती प्रीति प्रिया सहित भारी अनुरक्षण(यांत्रिकी) विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
सुझाव मेला में श्री पी के पंडा ने संयंत्र की बेहतरी के लिए कर्मियों के सुझाव को महत्वपूर्ण बताते हुए अधिक से अधिक सुझाव देने का आह्वान किया. श्री मितेश ने कर्मियों से प्राप्त सुझावों की अहमियत पर प्रकाश डाला. श्रीमती प्रीति प्रिया ने कर्मियों को सुझाव से संबंधित फार्म भरने के बारे मे बताया. सुझाव मेला में सिंटर प्लांट विभाग के कर्मियों ने संयंत्र की बेहतरी के लिए लगभग 100 से अधिक सुझाव दिये. सुझाव मेला का समन्वयन वरीय प्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिकी) श्री जे एन प्रसाद ने किया.
बीएसएल के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार विभाग में राजभाषा हिन्दी कार्यशाला का आयोजन
बीएसएल के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार विभाग में मुख्य महाप्रबंधक (सीए एवं सी) श्री बी के सरतापे की अध्यक्षता में राजभाषा हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उप महाप्रबंधक(सी एवं ए) श्रीमती ए तम्बोली, वरीय प्रबंधक(सी एवं ए) श्रीमती निधि, वरीय प्रबंधक(इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूर संचार) श्रीमती अपर्णा राजन वरीय प्रबंधक (राजभाषा) एवं बीएसएल के हिन्दी अधिकारी श्री बासुदेव रजवार सहित इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
कार्यशाला का आरम्भ में श्रीमती निधि ने सभी का स्वागत किया तथा विभागीय हिंदी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यशाला के दौरान अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री बी के सरतापे ने प्रतिभागियों को अपने दैनिक कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिन्दी का अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया. श्री बासुदेव रजवार ने राजभाषा सम्बंधित नियमों अधिनियमों तथा यूनिकोड के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में राजभाषा हिन्दी से सम्बंधित एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.